‘भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे’, अखिलेश यादव बोले- UP सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने पूजा पाल को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हमको जाना पडे़गा.’
अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि UP सरकार का कोई भरोसा नहीं है. पूजा पाल को अगर जान का खतरा है तो इसके पीछे भाजपा का ही हाथ होगा. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर पूजा पाल को किससे खतरा है.
सपा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा
कुछ दिन पहले सपा से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने खुद की जान का खतरा बताया था. पूजा पाल ने कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे.
वहीं पूजा पाल के आरोपों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. पूजा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि एक व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलता है और उसे दूसरे दल के नेता से जान का खतरा होता है.
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा वालों का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की है. मुझे उम्मीद है कि गृहमंत्री न्याय करेंगे. गृहमंत्री को लिखे पत्र में अखिलेश यादव ने कहा कि पूजा पाल को मोहरा बनाकर समाजवादी पार्टी का दुष्प्रचार किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: ‘मेरी हत्या हुई तो सपा जिम्मेदार होगी’, अखिलेश यादव को विधायक पूजा पाल ने लिखी चिट्ठी
योगी आदित्यनाथ की तारीफ के बाद पूजा पाल को सपा ने निष्कासित किया
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर सपा ने पूजा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने ट्वीट करके खुद की जान को खतरा बताया था. उन्होंने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे.