UP: लखनऊ के अधूरे ओवर ब्रिज से लोग परेशान, अखिलेश यादव ने कसा तंज- भाजपा के भ्रष्टाचार को देखकर ईमानदारी पुल से कूदी
लखनऊ में पारा इलाके में सामने मकान होने से 3 महीने से ओवरब्रिज का निर्माण रुका हुआ है.
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों अधूरा ओवर ब्रिज चर्चा में है. पारा इलाके में बन रहे ओवरब्रिज के सामने घर होने से पिछले 3 महीनों से इसका निर्माण काम रुका हुआ है. जिसको लेकर आने जाने वाले और आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जिन्होंने योजना आयोग खत्म कर दिया, उनके राज में यही हाल होगा.
‘शुक्र मनाइए कि बिल्डिंग को चीरते हुए पुल नहीं बनाया’
लखनऊ में अधूरे ओवरब्रिज को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके BJP पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा, ‘जिन्होंने योजना आयोग खत्म कर दिया उनके राज में बिना योजना के यही हाल होगा. शुक्र तो ये मनाइए कि बिल्डिंग को चीरते हुए पुल नहीं बना. भाजपाई भ्रष्टाचार को देखकर, कहीं ईमानदारी इसी पुल से कूदकर… और कुछ नहीं कहना है.’
2 मंजिला मकान के कारण रुका है निर्माण काम
लखनऊ में ओवर ब्रिज का निर्माण काम पारा इलाके में कृष्णानगर क्रॉसिंग के पास किया जा रहा है. लेकिन पुल के पास एक 2 मंजिला मकान के कारण निर्माण काम रुका हुआ है. मकान मालिक से मुआवजे को लेकर अब तक अधिकारियों की बात नहीं बन पाई है, जिसके कारण मकान को नहीं तोड़ा जा सका है और पुल का निर्माण काम रुका हुआ है.
जिस जगह इस ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है वो बेहद सकरी जगह है. 3 महीने से ओवर ब्रिज का निर्माण रुका हुआ है. ऐसे में आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढे़ें: ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला, इजरायल से जंग के बीच अपने ही विमानों से 1000 भारतीयों को वापस दिल्ली भेजेगा