‘बिहार जैसे गाने बनाकर हमारी पार्टी से मत जोड़ देना’, UP चुनाव से पहले अखिलेश यादव सतर्क हुए?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव.
Akhilesh yadav on up election song: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार का असर देश में बाकी विपक्षी पार्टियों पर दिखने लगा है. बिहार चुनाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सतर्क दिखाई दे रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा है कि बिहार की तरह के गाने यूपी में ना बना देना. बिहार में आरजेडी के समर्थन में बने गानों की भाषा पर जनता में नाराजगी देखने को मिली थी. जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में भी देखने को मिला.
‘किसी भी गाने को हमारी पार्टी से ना जोड़ें’
अखिलेश यादव ने सपा समर्थक कलाकारों से बिहार जैसे गाने ना बनाने की अपील की है. अखिलेश ने आगे कहा, ‘आजकल AI से बहुत कुछ तैयार कर लिया जाता है. तुरंत बन गाना बन जाता है. इसलिए पत्रकार किसी भी गाने को हमारी पार्टी से ना जोड़ें. कोई कैसा भी गाना बनाए, हमारा मत बता देना.’
बिहार में रंगबाजी और दबंग जैसे शब्दों का किया था इस्तेमाल
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के प्रचार के लिए गाने बनाए गए थे. इसमें रंगबाजी और दबंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिसको जनता ने नहीं पसंद किया था. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका जिक्र किया था. आरजेडी के समर्थन में बने गानों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, उनसे कैंपेन के दौरान आरेजडी को डैमेज हुआ था. जिसके बाद अब अखिलेश यादव भी सतर्क नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव बिहार जैसी गलती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं करना चाहते हैं.
‘SIR के जरिए वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. अखिलेश ने एसआईर प्रक्रिया पर सवाल उठाया. इस दौरान उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के जरिए सरकार वोटिंग का अधिकार छीनन चाह रही है.
ये भी पढे़ं: ‘विपक्ष की बात भी सुनी जाएगी’, शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, मोदी सरकार लाएगी 14 बड़े विधेयक