ओवर स्पीडिंग पर अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, सपा प्रमुख बोले- टोंटी चोरी के आरोप नहीं भूल सकता

उन्होंने चालान को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा.
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग काे लेकर 8 लाख रुपये का चालान आया है. अपनी गाड़ियों पर आए चालान को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही सपा प्रमुख ने अपने ऊपर लगे टोंटी चोरी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है.

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी गाड़ियों के चालान की बात बताई. उन्होंने ओवरस्पीडिंग के लिए आए 8 लाख के चालान को लेकर भाजपा पर तंज कसा.

अखिलेश ने कसा तंज

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से अपनी गाड़ी के 20 हजार रुपये के चालान की बात कही. इस पर अखिलेश ने कहा, “आपका तो कम चालान आया है. कल ही हमें अपनी गाड़ियों का चालान मिला. ऐसे ही मेरे पास कागज आए कि आपको इतना चालान देना है. मैंने चालान के कागज पलट कर भी नहीं देखे. इसलिए नहीं देखा क्योंकि सरकार ने चालान किया है. उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई होगी. हमने कहा कि ठीक है स्वीकार चालान जितना है दे दो.”

“सिस्टम चला रहा बीजेपी का होगा”

उन्होंने चालान को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा. जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है वो पक्का बीजेपी का होगा. मैं वो ट्रेस करूंगा कि वो बीजेपी का है या किसका है. हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहां से लाएंगे?

ये भी पढ़ें: ‘लगता है चीन के हाथों हमने भारत-रूस को खो दिया…’, टैरिफ वॉर के बीच Donald Trump का बड़ा बयान

टोंटी चोरी के आरोप पर क्या बोले

अखिलेश ने अपने ऊपर लगे टोंटी चोरी के आरोप पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर इल्जाम लगा है कि हम टोंटी ले गए और हमारे जाने के बाद घर को गंगाजल से धुलवाया गया. ये आप भूल सकते हैं, मैं नहीं भूल सकता.” उन्होंने एक न्यूज पेपर के स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए कहा कि ऑपरेशन में सामने आया था कि इस पूरे काम के पीछे IAS अवनीश अवस्थी और उनके ओएसडी का हाथ था.” 

ज़रूर पढ़ें