क्या अक्षरा सिंह पॉलिटिक्स में आएंगी? जानिए खेसारी लाल के लिए प्रचार करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया

Akshara Singh On Khesari Lal Yadav: अक्षरा सिंह से जब बिहार की राजनीति के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में काम हुआ है. इसमे कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार ने अच्छा काम नहीं किया है.'
Akshara Singh (File Photo)

अक्षरा सिंह(File Photo)

Akshara Singh on Joining Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार्स की चमक भी दिखाई दे रही है. भोजपुरी सितारे या तो चुनाव लड़ते या फिर पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट से छपरा सीट से ताल ठोंक कर रहे हैं. वहीं पवन सिंह खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इस फेहरिस्त में अब नया नाम जुड़ सकता है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भी राजनीति में आने की चर्चा होने लगी है.

कब लेंगी राजनीति में एंट्री?

अक्षरा सिंह ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. अक्षरा ने कहा कि फिलहाल तो कोई इंट्रेस्ट नहीं है. अक्षरा सिंह ने पूरी तरह से राजनीति में ना आने को लेकर इनकार नहीं किया है. इससे कुछ लोग ये भी मतलब निकाल रहे हैं कि आगे चलकर अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रख सकती हैं. हालांकि अभी तो उन्होंने इस तरह की बातों से इनकार कर दिया है.

नीतीश कुमार की तारीफ की

अक्षरा सिंह से जब बिहार की राजनीति के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में काम हुआ है. इसमे कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार ने अच्छा काम नहीं किया है.’

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर उनके अच्छे दोस्त हैं. आगे वह जन सुराज पार्टी के लिए प्रचार करने जा सकती हैं. अक्षरा ने ये भी बताया कि प्रचार के लिए उनके पास बीजेपी से भी कॉल आया था.

वहीं आरजेडी से छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के लिए उन्होंने प्रचार करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी तरफ से प्रचार करने के लिए कोई कॉल नहीं आया है.

ये भी पढे़ं: सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा…तेजस्वी का बड़ा ऐलान, क्या साबित होगा मास्टर स्ट्रोक?

ज़रूर पढ़ें