Weather Update: MP समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन सभी जिलों में यलो अलर्ट
सांकेतिक तस्वीर.
Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार में रविवार को बिजली गिरने से 5 लोगों की और पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि आंधी-बारिश के कारण कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में मौसम मिलाजुला देखने को मिलेगा. ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में जहां अगले 2 दिन तेज गर्मी रहने की उम्मीद है वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
MP में मौसम का मिलाजुला असर
मध्य प्रदेश में 2 तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी. यहां 8 जिलों में लू का अलर्ट है. वहीं 4 वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश की संभावना है. इस दौरान पूरे प्रदेश में 30 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.
इन प्रदेशों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजस्थान में हीटवेव और धूल भरी आंधी का अलर्ट है.