क्यों जल रहा लॉस एंजेलिस…? बिगड़ते हालातों के बीच ट्रंप ने उतारी सेना, कैलिफोर्निया ने ठोका मुकदमा
लॉस एंजिल्स विरोध प्रदर्शनलॉस एंजिल्स विरोध प्रदर्शन
Los Angeles Protest: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में 4 दिनों से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. शहर में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड और मरीन सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है. दूसरी ओर, कैलिफोर्निया सरकार ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. जिसमें बिना राज्यपाल की अनुमति के सैन्य तैनाती को गैरकानूनी बताया गया है.
लॉस एंजेलिस में हिंसा की शुरुआत
लॉस एंजेलिस में हिंसा की शुरुआत ट्रंप प्रशासन की सख्त इमिग्रेशन नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन से हुई. ट्रंप प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों, विशेष रूप से आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की. इससे स्थानीय समुदायों में आक्रोश फैल गया. पिछले चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां जलाईं, राजमार्ग 101 को जाम किया, और पुलिस के साथ झड़पें कीं.
इस प्रदर्शन में कम से कम चार सेल्फ-ड्राइविंग कारें जलकर खाक हो गईं, दुकानों में लूटपाट हुई, और पुलिसकर्मियों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमले किए हैं.
नेशनल गार्ड और मरीन सैनिकों की तैनाती
हालात को नियंत्रित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य हस्तक्षेप का रास्ता चुना है. ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती की है. रविवार को 300 कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया गया है. इसके बाद, कुल 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती हुई है.
सोमवार को ट्रंप प्रशासन ने 700 मरीन सैनिकों को लॉस एंजेलिस भेजा, जो नेशनल गार्ड की मदद करेंगे. प्रशासन का कहना है कि यह तैनाती अस्थायी है और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी है. इसे लेकर ट्रंप ने डेमोक्रेट नेताओं पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा ‘रैडिकल लेफ्ट लुनैटिक्स’ द्वारा फैलाई जा रही है. उन्होंने इसे आपराधिक अप्रवासियों को हटाने की कार्रवाई के खिलाफ प्रतिक्रिया बताया.
कैलिफोर्निया ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा ठोका
कैलिफोर्निया सरकार ने ट्रंप प्रशासन के सैन्य तैनाती के फैसले को गैरकानूनी करार देते हुए मुकदमा दायर किया है. कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने कहा कि ट्रंप ने उस संघीय कानून का दुरुपयोग किया, जो केवल विशेष परिस्थितियों में सैन्य तैनाती की अनुमति देता है. बिना राज्यपाल की सहमति के 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती को गैरकानूनी बताया गया.
यह भी पढ़ें: शिलांग पुलिस को मिली सोनम की रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा मेघालय, खुलेंगे राजा रघुवंशी की हत्या के राज?
गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप को पत्र लिखकर कहा कि सैन्य तैनाती हालात को सुधारने के बजाय और भड़का रही है. कैलिफोर्निया के नेता इस तैनाती को संघीय सरकार द्वारा राज्य की संप्रभुता पर हमला मान रहे हैं.