‘जितनी गालियां दोगे उतना कमल खिलेगा’, शाह ने पीएम मोदी की मां को कहे अपशब्द पर कांग्रेस और राहुल को घेरा

Amit Shah: अमित शाह ने कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' बताते हुए उसपर सवाल उठाए और राहुल गांधी से माफी की मांग की.
Amit Shah

अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर भड़कते हुए शाह ने कहा- ‘जितनी गालियां दोगे, उतना कमल खिलेगा.’ उन्होंने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बताते हुए उसपर सवाल उठाए और राहुल गांधी से माफी की मांग की. साथ ही, असम में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर बीजेपी के विकास कार्यों को गिनाया.

अमित शाह ने 29 अगस्त को असम के गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. शाह ने कहा कि ऐसी नकारात्मक और घृणा फैलाने वाली राजनीति देश को गर्त में ले जाएगी और जितनी गालियां कांग्रेस देगी, बीजेपी का कमल उतना ही खिलेगा.

शाह का फूटा गुस्सा

अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसे भारतीय राजनीति का ‘सबसे बड़ा पतन’ करार दिया और कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है. शाह ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी की मां ने गरीबी में रहकर अपने बच्चों को संस्कार दिए और ऐसा बेटा दिया जो आज विश्व का नेता है.

‘जितनी गालियां, उतना कमल खिलेगा’

शाह ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि उनकी गाली-गलौज की राजनीति बीजेपी को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा- ‘जितनी ज्यादा गालियां आप बीजेपी और मोदी जी को दोगे, कमल का फूल उतना ही बड़ा होकर आसमान तक पहुंचेगा.’ उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पिछले बयानों का जिक्र किया, जिसमें मोदी को ‘मौत का सौदागर’, ‘जहरीला सांप’, ‘नीच’, ‘रावण’, ‘भस्मासुर’, और ‘वायरस’ जैसे शब्दों से नवाजा गया था. शाह ने कहा कि ऐसी भाषा से कांग्रेस को जनादेश नहीं मिलेगा.

शाह ने राहुल की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया

शाह ने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कहा कि यह वोटबैंक की राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मतदाता सूची में घुसपैठियों के नाम शामिल हो जाएं, तो लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा. शाह ने कहा कि जनता कांग्रेस के इस ‘कुत्सित प्रयास’ को देखकर अचंभित और दुखी है.

राहुल गांधी से माफी की मांग

अमित शाह ने राहुल गांधी पर नकारात्मक और घृणा फैलाने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में ‘थोड़ी भी संवेदनशीलता और शर्म’ बाकी है, तो उन्हें पीएम मोदी, उनकी मां और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. शाह ने इसे कांग्रेस की हताशा का परिणाम बताया, जो बार-बार चुनावों में हार का सामना कर रही है.

यह भी पढ़ें: “RSS में नीचे से ऊपर तक रं*वों की फौज”, कांग्रेस नेता अजय राय के बिगड़े बोल

असम में विकास कार्यों का उद्घाटन

अपने असम दौरे के दौरान, शाह ने केवल राजनीतिक बयानबाजी नहीं की, बल्कि कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उन्होंने गुवाहाटी में राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया और देरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक लैब का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसके अलावा, उन्होंने आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की परियोजनाओं, जैसे आवासीय परिसर, बैरक और अस्पतालों का शिलान्यास किया.

ज़रूर पढ़ें