‘कमल कौर भाभी गलत रास्ते पर चल रही थी, समझाया था लेकिन…’, आरोपी ने कहा- सिख संस्कृति को बदनाम करने की सजा दी
कार में बदबू आने पर पुलिस ने गाड़ी से शव बरामद किया था.
Kamal Kaur Bhabhi: मशहूर इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल नाम के व्यक्ति ने ली है. कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश अमृतपाल सिंह मेहरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी. निहंग अमृतपाल मेहरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, ‘खालसा कभी महिलाओं पर हमला नहीं करता है. लेकिन महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया इसलिए उसकी हत्या कर दी. कंचन ने सिख संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर शब्द का इस्तेमाल किया. इसलिए उसे मार दिया गया. कुछ समय पहले उसे समझाया भी गया था लेकिन वो नहीं मानी. ‘
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने जसप्रीत सिंह मेहरू(31) और निमनजीत सिंह(21) को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी अमृतपाल मेहरो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. भठींडा की SSP अमनदीप कौंडल ने प्रेस कॉनफ्रेंस करके हत्या का खुलासा किया है. SSP ने बताया कि मास्टरमाइंड अमृतपाल मेहरो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन टीम का गठन किया गया है और जल्द ही अमृतपाल की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
अपनी ही कार में मिला था कमल कौर भाभी का शव
कमल कौर भाभी का शव उसकी ही गाड़ी में पड़ा मिला था. कार में बदबू आने के बाद हत्या के बारे में पता चलाथा. बठिंडा जिले भुच्चो मंडी की पार्किंग में खड़ी कार से बदबू आने पर 11 जून 2025 को लोगों ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमल कौर भाभी का शव बरामद किया था.
‘अगर किसी और ने हरकत की तो उसका भी यही हाल होगा’
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया पर अश्लील और विवादित पोस्ट करती थीं. वहीं कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले अमृतपाल मेहरो ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके बताया, अगर इस तरह की अश्लील कंटेंट अगर कोई और बनाएगा. तो उसका भी यही हालत करेंगे. जब तक मैं जिंदा हूं पंजाब में अश्लील सामग्री नहीं फैलने दूंगा.’
ये भी पढे़ं: ‘सुपारी नहीं दी थी, यारी-दोस्ती में की थी राजा रघुवंशी की हत्या’, राज कुशवाहा बोला- मेरा सोनम से अफेयर नहीं था