अब बिहार में मिली एक और ‘सोनम’, 60 साल के फूफा के प्यार में कराई पति की हत्या, झारखंड से बुलाए थे शूटर

Bihar Crime: 24 जून को औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के 27 साल के प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई
Bihar Crime

शादी के 1 महीने बाद बिहार में पति का मर्डर

Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिलाती है. 24 जून को औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के 27 साल के प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कर दिया, जिसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि हत्या की साजिश मृतक की पत्नी गुंजा सिंह ने अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर रची थी.

15 साल पुराना प्रेम संबंध

गुंजा सिंह ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह बचपन से अपने फूफा जीवन सिंह के घर रहती थी और पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. 15 साल से चले आ रहे इस अवैध प्रेम संबंध के कारण गुंजा अपनी शादी से खुश नहीं थी. उसने बताया कि वह अपने 60 वर्षीय फूफा से ‘बेइंतहा मोहब्बत’ करती थी, भले ही वह उससे उम्र में दोगुना था.

मंडप में रची हत्या की साजिश

इसी साल 21 मई को गुंजा की शादी प्रियांशु से जबरन कराई गई थी. 2 जुलाई को पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. गुंजा ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के मंडप में ही पति की हत्या की योजना बना ली थी. वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी और अपने फूफा के साथ रहना चाहती थी. उसने कई बार फूफा से भाग चलने को कहा, लेकिन जवाब न मिलने पर हत्या की साजिश रची.

झारखंड से बुलाए गए शूटर

पुलिस जांच में पता चला कि गुंजा ने अपने पति की गतिविधियों की जानकारी फूफा जीवन सिंह को दी, जिन्होंने झारखंड से दो शूटर, जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा, को हायर किया. गुंजा ने प्रियांशु की लोकेशन शूटरों को दी. 24 जून की रात, जब प्रियांशु बनारस से लौट रहा था, तब लेंबोखाप मोड़ के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: MP News: एमपी में अब महिलाएं रात में भी कर सकेंगी काम, शर्तों के साथ सरकार ने दी मंजूरी

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर गुंजा सिंह, जयशंकर चौबे, और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया. गुंजा ने अपनी साजिश कबूल कर ली, जबकि मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें