‘तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है’, अनुष्का के भाई ने कहा- बहन के लिए लड़ाई लड़ूंगा

आकाश यादव ने कहा, 'कुछ नंगे-भिखमंगे हमारी बहन के मान-सम्मान पर लगातार हमला कर रहे हैं. लालू यादव जी मामले में संज्ञान लीजिए. किसी बाहरी के बहकावे में आकर परिवार को बर्बाद होने से बचाइए.'
Anushka's brother Akash Yadav has given advice to Lalu Yadav.

अनुष्का के भाई आकाश यादव ने लालू यादव को नसीहत दी है.

Tej Pratap- Anushka Yadav: लालू यादव के तेज प्रताप यादव को परिवार से बेदखल करने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की भी एंट्री हो गई है. आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव के तेज प्रताप को पार्टी से निकालने को गलत बताया है. आकाश यादव का कहना है कि तेज प्रताप यादव के साथ अन्याय हुआ है. आकाश ने कहा, ‘मेरी बहन के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आने वाला समय तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. लालू यादव ध्यान रखें, परिवार में हीरा ठाकुर पैदा हो सकता है.’

‘जिस भाषा में वो बात करेंगे, उसी भाषा में मैं बात करूंगा’

तेज प्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव के तेवर काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. आकाश यादव ने कहा, ‘कुछ नंगे-भिखमंगे हमारी बहन के मान-सम्मान पर लगातार हमला कर रहे हैं. लालू यादव को मामले में संज्ञान लीजिए. किसी बाहरी के बहकावे में आकर परिवार को बर्बाद होने से बचाइए. जो लोग तेज प्रताप को पार्टी से बाहर निकाले जाने पर मजा ले रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए पार्टी के हर कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ही मनोबल बढ़ाते थे. जो स्थिति है, वो किसी के लिए सही नहीं होगी. लालू यादव और तेजस्वी यादव तेज प्रताप को आगे लेकर आएं, मैं अपनी बहन को आगे लेकर आऊंगा. जिस भाषा में वो बात करेंगे उसी भाषा में मैं बात करूंगा.’

लालू यादव की तुलना ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के भानु प्रताप से की

आकाश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी बहन की पर्सनल बातों को लेकर चर्चा ना की जाए. दो लोगों के पर्सनल जीवन को सार्वजनिक तरीके से चर्चा ना की जाए. आकाश ने लालू यादव की तुलना ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के किरदार ठाकुर भानु प्रताप और तेज प्रताप की तुलना हीरा ठाकुर से की है. आकाश यादव ने लालू यादव को परिवार बचाने की नसीहत देते हुए कहा, ‘लालू यादव ध्यान रखें, परिवार में हीरा ठाकुर पैदा हो सकता है. अभी भी मौका है परिवार को बचा लें. नहीं तो ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी परिवार को बचा नहीं पाएंगे.’

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत ना मांगे’, PM मोदी बोले- आतंकवाद के 9 ठिकाने 22 मिनट में ध्वस्त किए

तेज प्रताप ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की थी फोटो

लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’

वहीं तेज प्रताप की पोस्ट के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल से पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें