Los Angeles में हिंसा के बीच आधी रात एप्पल स्टोर में लूटपाट, चेहरा छिपाकर पहुंचे थे लूटेरे, Video
लॉस एंजिल्स में एप्पल स्टोर में लूट
Los Angeles Protest: लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आप्रवासन नीतियों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. शुक्रवार से शुरू हुए इन प्रदर्शनों ने शहर में अराजकता फैला दी है. हिंसा के दौरान लूटपाट की घटना लगातार सामने आ रही है. दुकानों में लूटपाट के साथ तोड़फोड़ के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही वीडियो सोमवार रात का सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में मास्क पहने लूटेरों ने एक एप्पल स्टोर को अपना निशाना बनाया, और पूरी दूकान मिनटों में लूट ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एप्पल स्टोर में लूटपाट
सोमवार, 9 जून की रात को मास्क और हुडी पहने कई लूटेरे डाउनटाउन लॉस एंजिल्स के एक एप्पल स्टोर में घुसे. उन्होंने खिड़कियां तोड़कर iPhone, iPad, और अन्य गैजेट्स लूट लिए. वायरल वीडियो में लूटेरे स्टोर में तेजी से सामान समेटते और पुलिस के पहुंचने से पहले भागते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मौके पर एक महिला को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य लोगों को भी लूटपाट के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
Apple Store in Los Angeles got rapidly ransacked by the usual suspects during Monday night’s insane anti-ICE riot.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) June 10, 2025
Mayor Karen Bass has absolutely no control of her constituents.
Yet another epic failure by LA’s worst ever mayor.pic.twitter.com/TkFNUb8tIV
अन्य दुकानों पर भी हमला
एप्पल स्टोर के अलावा, लूटेरों ने Adidas, CVS, Shoe Palace, ज्वेलरी स्टोर, और मारिजुआना डिस्पेंसरी जैसी अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया. कई दुकानों की खिड़कियां तोड़ी गईं और सामान चुराया गया. कुछ इमारतों और पुलिस वाहनों पर भी ग्रैफिटी बनाई गई. इन घटनाओं ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है.
मेयर ने लगाया कर्फ्यू
लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने मंगलवार, 10 जून को डाउनटाउन क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है. उन्होंने कहा- ‘जो लोग तोड़फोड़ और लूटपाट कर रहे हैं, वे आप्रवासी समुदाय के समर्थक नहीं हैं. उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा.’ मेयर ने हिंसा को अस्वीकार्य बताया और कानून व्यवस्था बहाल करने की बात कही.
ट्रंप का सैन्य हस्तक्षेप
राष्ट्रपति ट्रंप ने विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को लॉस एंजिल्स में तैनात किया है और अतिरिक्त 2,000 सैनिकों और 700 मरीन को भेजने का आदेश दिया है. ट्रंप ने मेयर बास और गवर्नर गेविन न्यूजम पर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है. वहीं, न्यूजम ने इस सैन्य तैनाती को ‘लापरवाह’ और ‘ट्रंप के अहंकार को बढ़ावा देने वाला’ बताया है.
यह भी पढ़ें: लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने से चौथी बार टला Axiom-4 मिशन, Shubhanshu Shukla की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा में देरी
पुलिस और गिरफ्तारियां
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने लूटपाट और हिंसा के सिलसिले में सोमवार को 96 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से कई को आदेश उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल और आतिशबाजी जैसे हथियारों से हमला किया.