‘पैंट उतरवाकर धर्म पूछने वाले वो कौन हैं?’, कांवड़ मार्ग की घटना पर फूटा ओवैसी का गुस्सा

ओवैसी ने कहा, 'लोग होटल में जाकर होटल मालिकों से आधार कार्ड मांग रहे हैं, जब आधार कार्ड नहीं मिल रहा तो पैंट खोलने के लिए बोले रहे हैं. ये क्या गंदगी है. आज से 10 साल पहले तो कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक गुजर जाती थी. लेकिन अब ये कौन लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं.'
Asaduddin Owaisi(File Photo)

असदुद्दीन ओवैसी(File Photo)

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग की घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. ओवैसी ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर ढाबा मालिकों से पहले आधार कार्ड मांगा गया, जब आधार कार्ड नहीं मिला तो दुकानदारों से पैंट खोलने के लिए कहा गया. आखिर वो कौन लोग हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन लोगों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए.

‘किसी भी नागरिक के साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती है’

ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर हुई घटना का जिक्र किया. ओवैसी ने कहा, ‘लोग होटल में जाकर होटल मालिकों से आधार कार्ड मांग रहे हैं, जब आधार कार्ड नहीं मिल रहा तो पैंट खोलने के लिए बोले रहे हैं. ये क्या गंदगी है. आज से 10 साल पहले तो कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक गुजर जाती थी. लेकिन अब ये कौन लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं.’

ओवैसी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी कह चुका है कि किसी भी नागरिक के साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती है. लेकिन मुजफ्फरनगर में फिर भी ऐसी घटना सामने आई.

मुजफ्फरनगर में ढाबे पर हुआ था हंगामा

मुजफ्फरनगर में 3 दिन पहले कांवड़ यात्रा मार्ग एक ढाबे पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था. वैष्णव नाम के एक ढाबे पर बार कोड स्कैन करने पर मुस्लिम व्यक्ति का नाम आया था. जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आधार कार्ड मांगकर पहचान पूछी थी. वहीं ढाबे मालिक ने आरोप लगाया था कि पहचान पत्र ना दे पाने पर पैंट उतारकर धर्म बताने के लिए कहा गया था.

ये भी पढे़ं: Hemant Khandelwal Net worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, इतने करोड़ का है कर्ज

ज़रूर पढ़ें