‘नकल के लिए भी अकल चाहिए’, ओवैसी ने फर्जी तस्वीर पर पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली

Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान को नालायक बताया है.
Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर करारा तंज कसा है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेंट की गई एक तस्वीर का जिक्र किया, जिसे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कथित सैन्य जीत के सबूत के रूप में पेश किया था. जबकि यह तस्वीर 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की थी.

‘नालायकों को अकाल नहीं’- ओवैसी

ओवैसी ने अपने भाषण में पाक पीएम और सेना प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा- ‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की, जिसमें दावा किया गया कि यह भारत पर जीत की तस्वीर है. लेकिन यह 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की तस्वीर थी. उन्होंने पाकिस्तान के इस कदम को हास्यास्पद बताते हुए इसे उनकी रणनीतिक नाकामी का प्रतीक बताया.

ओवैसी ने आगे कहा- ‘हम बचपन में स्कूल में सुनते थे, अक्सर स्कूल में क्या होता था कि अच्छे पढ़ने वाले बच्चे के पास में जाकर बैठता था. तो नकल करने के लिए भी अकल चाहिए. इन नालायकों को अकल भी नहीं है. आप खुद सोच सकते हैं कि आपके खुद के देश के प्रधानमंत्री, प्रेसिडेंट, स्पीकर ऑफ नेशनल असेंबली वहां पर मौजूद हैं. आपके सो कॉल्ड फील्ड मार्शल भी वहां पर थे. वह चीनी ड्रिल की एक फोटो दे रहे हैं. पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है, उसे चुटकी भर नमक के साथ भी न लें.’

पाकिस्तान की नीति आतंकी

यह मामला तब सामने आया जब पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बुनियान अल-मरसूस’ के तहत भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का दावा किया. लेकिन तस्वीर की असलियत सामने आने पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हुई. भारतीय यूजर्स ने ‘कैनवा’ और ‘फोटोशॉप’ जैसे टूल्स का जिक्र करते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ाया, यह कहते हुए कि वे अपने सैन्य अभियानों की असली तस्वीरें तक नहीं बना सकते.

ओवैसी ने पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों की भी कड़ी निंदा की और जनता को उनके झूठे प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी. यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद और चर्चा में आई, खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, जिसमें भारतीय सेना ने पीओके में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.

यह भी पढ़ें: पंचकूला में दिल दहलाने वाला मामला, बैंकरप्ट परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, गाड़ी में मिला शव

पाकिस्तान पैदा करती है समस्या

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी उस सर्वदलीय डेलीगेशन का हिस्सा है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए विदेश के दौरे पर है. इससे पहले वह बहरीन भी पहुंचे थे. यहां पर भी उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था- ‘हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है. हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है. यह सब समस्या पाकिस्तान से ही पैदा होती है.’

ज़रूर पढ़ें