‘तेज प्रताप यादव को भगवान तमाचा मारेंगे’, पूर्व सहयोगी अविनाश ने लगाए ‘तेजू भैया’ पर गंभीर आरोप
तेज प्रताप के पूर्व सहयोगी ने तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Tej Pratap ex-aide Avinash statement: लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. तेज प्रताप यादव के पूर्व सहयोगी अविनाश ने तेज प्रताप पर हमला बोला है. अविनाश ने कहा, ‘तेज प्रताप ने हमको नंगा किया है, भगवान तेज प्रताप को तमाचा मारेंगे.’
‘तेज प्रताप यादव ने ललकारा है, आगे की कानून प्रक्रिया करूंगा’
तेज प्रताप के करीबी और समर्थक रहे अविनाश का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें अविनाश एक छोटे मंदिर के सामने खड़े हैं. अविनाश ने कहा, ‘तेज प्रताप भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं. पीछे भोले बाबा की तस्वीर थी और आगे राबड़ी देवी और लालू यादव की तस्वीर थी. अगर भगवान में शक्ति है तो भगवान तेज प्रताप यादव को तमाचा मारेंगे. मैं अब अपने माता-पिता से बात करूंगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया करूंगा. मैं महुआ की जनता, महुआ के बेटे को तेज प्रताप यादव ने ललकारा है. तेज प्रताप यादव ने गलत काम किया है.’
तेज प्रताप के फैन ने लगाए गंभीर आरोप
पटना में राजनीतिक हलचल के बीच तेज प्रताप यादव से जुड़ा एक और विवाद सामने आ गया. तेज प्रताप के एक करीबी समर्थक एवं फैन Saurabh Yadav (अविनाश) ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके ही नेता के सरकारी बंगले में बुलाकर बेरहमी से पीटा गया. निर्वस्त्र करके (naked) वीडियो बनाया गया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर चलाने की धमकी दी गई.
‘गाड़ी का टायर पंक्चर कर दिया, जिससे भाग ना सकूं’
अविनाश का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले सुबह 9 बजे बंगले में बुलाया गया था और उनका फोन उनसे ले लिया गया. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई, गालियां दी गईं, कपड़े फाड़े गए और वीडियो रिकॉर्ड किया गया. जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.। उनका आरोप है कि उनकी गाड़ी की टायर तक पंक्चर कर दी गई थी, ताकि वे भाग न सकें.
ये भी पढ़ें: ‘CJI को इलेक्शन कमिश्नर के सिलेक्शन पैनल से क्यों हटाया गया?’, लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार से किए 3 सवाल