‘मैं मुर्गी चोरी के मामले में सजायाफ्ता हूं, पता नहीं कब सिक्योरिटी वापस लें लेंगे…’, आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा ठुकराई
आजम खान(File Photo)
Azam Khan refuses Y security: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान जेल से छूटने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब आजम खान ने सरकार की Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. सपा नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘मैं तो सजायाफ्ता मुर्गी और बकरी चोर हूं. मुझे क्यों सिक्योरिटी दी जा रही है. पता नहीं कब सिक्योरिटी वापस ले लेंगे.’
‘कैसे यकीन करें कि खाकी वर्दी में सरकार के मुलाजिम’
आजम खान ने सिक्योरिटी दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कैसे यकीन करूं कि ये खाकी वर्दी पहने और असलहा धारी लोग सरकार के मुलाजिम हैं, और ये सुरक्षा गार्ड मेरे लिए तैनात किए गए हैं. मुझे सुरक्षा दिए जाने के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. मुर्गी चोर हूं. जमानत पर बाहर आया हूं. आखिर मुझे किस आधार पर सुरक्षा दी गई है.’
‘जवानों को देने के लिए मेरे पास गाड़ी नहीं है’
23 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आए आजम खान को सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. आजम खान की सुरक्षा में 3 गनर समेत 10 पुलिसकर्मी लगेंगे. वहीं आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए अपनी आर्थिक परेशानी का हवाला दिया है. उन्होंने कहा, ‘Y श्रेणी की सुरक्षा में जो जवान तैनात किए गए हैं उनके लिए मेरे पास गाड़ी और पेट्रोल नहीं हैं. जवानों के लिए गाड़ी कहां से मुहैया करवाऊं.’
‘मेरे बारे में सब कहेंगे, मरहूम आदमी बहुत बढ़िया था’
आजम खान ने सुरक्षा श्रेणी को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘जो सिर्फ एक बार विधायक बने उन्हें सेंट्रल फोर्स के कमांडो दिए गए हैं. कम से कम विरोधियों के बराबर तो सुरक्षा मुहैया करवाएं. मैं दिल्ली इलाज करवाने के लिए जाता हूं. किसी दिन हादसे में मौत हो गई तो कौन जिम्मेदारी लेगा. सब शोकसभा में शामिल होंगे और कह देंगे मरहूम बढ़िया आदमी था.’
ये भी पढे़ं: अखिलेश यादव ने घुसपैठियों से की CM योगी की तुलना, बोले- मुख्यमंत्री को भी उत्तराखंड भेजा जाए