‘देश को जातिवाद ने खोखला किया, हम राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे’, बाबा बागेश्वर 7 नवंबर से शुरू कर रहे हैं पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री(File Photo)
Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 7 नवंबर से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. पदयात्रा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सनातन विचारों को लेकर हर गली, हर गांव, हर नुक्कड़ पर लेकर जाएंगे. हम हिंदुओं को जागृत करेंगे, ताकि भारत विश्वगुरु बन सके.
‘जातिवाद ने देश को खोखला किया, हम राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी पदयात्रा को लेकर दिल्ली में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘इस देश को जातिवाद ने खोखला किया है. हम राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे. हम सनातन परंपरा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों और उनके विचारों को लेकर हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाएंगे. हमारी कोशिश है कि देश का युवा जातिवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद के लिए काम करे.’
#WATCH दिल्ली: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर बागेश्वर धाम सरकार, आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "… कल 7 नवंबर से 16 नवंबर तक हम पदयात्रा पर निकल रहे हैं…जातिवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है। हम इस देश में राष्ट्रवाद चाहते हैं। हम विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं।… pic.twitter.com/XX3w19mtz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
‘कुछ लोग तिरंगे पर चांद देखना चाहते हैं’
दिल्ली में मीडियो को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, ’40 हजार लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर पदयात्रा में रजिस्ट्रेशन करवाया है. हमारी यात्रा का उद्देश्य मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि हिंदुओं के पक्ष में है. हम चांद पर तिरंगा देखना चाहते हैं, कुछ लोग तिरंगे पर चांद देखना चाहते हैं. हम आपके बच्चों के लिए पदयात्रा कर रहे है, ताकि आने वाली पीढ़ी इस्लामिक ना जो जाएं.’
‘एक दिन की पदयात्रा गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमारी एक दिन की पद यात्रा सिखों के गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित रहेगी. एक दिन की यात्रा देश के किसानों के लिए समर्पित रहेगी. इस पदयात्रा में कोई आए तो अस्त्र-शस्त्र ना लायें. हम ईसाई या मुसलमानों के खिलाफ नहीं, हिंदुओं के पक्ष में हैं. हमारी यात्रा किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि जो हिंदू है उनके लिए है.’
ये भी पढे़ं: दरभंगा में वोटिंग के बीच बवाल, पीके की पार्टी के प्रत्याशी का थाने में धरना, थानेदार को सस्पेंड करने की मांग की