कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता सुहास शेट्टी के बेरहमी से हत्या, मंगलुरु में हिन्दू संगठनों का बंद का ऐलान, हाई अलर्ट पर पुलिस
सुहास शेट्टी
Karnataka: कर्नाटक में इन दिनों तनाव बढ़ गया है. यह तनाव कर्नाटक के मंगलुरु शहर में बढ़ा है. इस तनाव का कारण बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या है. जिसके बाद से कर्नाटक के मंगलुरु में कुछ हिन्दू संगठनों ने बंद का एलान कर दिया है. पूर्व बजरंग दल के नेता 42 वर्षीय सुहास शेट्टी की मौत के बाद मंगलुरु में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए यहां कर्नाटक पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. यहां लोगों पर कई तरह के प्रतिबंधन लगाए गए हैं.
मंगलुरु में तैनात ADGP आर हितेंद्र ने शुक्रवर को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सुहास शेट्टी का अंतिम संस्कार बंटवाल में होगा. पुलिस उस पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. सुहास शेट्टी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे. उन पर मोहम्मद फाजिल की हत्या का आरोप था. फाजिल, सूरतकल का रहने वाला था. शेट्टी और उनके साथियों ने फाजिल को 28 जुलाई, 2022 को मारा था. यह हत्या प्रवीण कुमार नेट्टारू की हत्या के बदले में की गई थी.
बता दें कि सुहास शेट्टी फाजिल की हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. हमले के बाद, स्थानीय लोग उन्हें मंगलुरु के ए.जे. अस्पताल ले गए. वहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल में बड़ी संख्या में हिन्दू कार्यकर्ता जमा हो गए. इसके बाद पुलिस को वहां भारी संख्या में तैनात किया गया. BJP विधायक वाई. भरत शेट्टी और BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील घटना के बाद अस्पताल पहुंचे.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुहास की हत्या करने वालों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल लोगों के नाम तलाश रही. आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. हमनें लोगों से इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अगर आप मंगलुरु का इतिहास देखें, तो इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं लगती.
यह भी पढ़ें: हमले में लश्कर का हाथ, ISI का साथ… NIA की जांच में पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश!
बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू हत्या से जुड़ा लिंक
हिजाब’ विवाद के दौरान प्रवीण नेट्टारू की हत्या की गई थी. प्रवीण नेट्टारू BJP के कार्यकर्ता थे. वह भी इसी संवेदनशील इलाके के रहते थे. यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में हुई थी. नेट्टारू की हत्या का बदला लेने के लिए पूरे राज्य में कई लोगों पर चाकू से हमले हुए थे.