BLA Attack: बलूच लड़ाकों ने पाक सेना की गाड़ी को रिमोट बम से उड़ाया, 7 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा

BLA Attack: भारत के हमले के बीच पाकिस्तानी सेना के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर बम से हमला किया है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला करके सैन्य वाहन को उड़ा दिया है.
BLA Attack On Pak Army

पाक सेना पर बीएलए का हमला

BLA Attack:मंगलवार, 6 मई की देर रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले के बाद पाकिस्तान पूरा घबराया हुआ है. वह अभी भारत के इस हमले का जायजा ले ही रहा था कि तब तक BLA ने पाकिस्तान की सेना पर हमला कर दिया है. BLA विद्रोहियों ने टारगेट कर के पाकिस्तानी आर्मी के एक गाड़ी को रिमोट बम से उड़ा दिया है. BLA ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है.

भारत के हमले के बीच पाकिस्तानी सेना के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर बम से हमला किया है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला करके सैन्य वाहन को उड़ा दिया है. BLA ने इस हमले को लेकर दावा किया है कि इस हमले में 7 पाक जवानों की मौत हुई है.

बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने यह धमका बोलन घाटी के मच कुंड के पास अंजाम दिया है. बोलन घाटी वही इलाका है, जहां इसी साल मार्च में बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर किया था. पाकिस्तानी सेना को ट्रेन को छुड़ाने में 36 घंटे से ज्यादा समय लगा था.

यह भी पढ़े: पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे Premanand Ji Maharaj, हादसे का Video आया सामने

सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला एक रिमोट-नियंत्रित IED विस्फोट के जरिए किया. इस हमले में विशेष अभियान कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक सहित 7 सैनिक मारे गए हैं. BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ते और मलबे में तब्दील होने का भयावह दृश्य दिखाई दे रहे हैं. यह हमला पाकिस्तान सेना पर ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक किया है. BLA का यह हमला पाकिस्तान के लिए करारा झटका है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें