Bankipur Election Result 2025: बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नितिन नबीन ने बनाई बड़ी बढ़त, RJD प्रत्याशी पीछे
बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. वहीं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नितिन नबीन आगे चल रहे हैं, वहीं आरजेडी की रेखा गुप्ता फिलहाल पीछे चल रही हैं. वोटों की गिनती जारी है.
बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नबीन आगे
इस सीट पर नितिन नबीन फिर से मैदान में हैं, जबकि आरजेडी से रेखा गुप्ता (आरजेडी) उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. इन दोनों के अलावा जन सुराज पार्टी, आप और अन्य दल और स्वतंत्र उम्मीदवार भी इस सीट पर सक्रिय हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 35 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार करीब 41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
2020 में ऐसे रहा था रिसल्ट
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस बांकीपुर सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को हराया. साल 2020 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा दूसरे नंबर पर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Election Results: 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर का शुरुआती रुझानों में क्या है हाल?
जबकि, प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी को 5,189 वोट मिला था. वह तीसरे नंबर रहीं थीं. इस सीट पर नितिन नवीन ने 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में लगातार तीन बार जीत दर्ज की है. साल 2020 विधानसभा चुनावों में बांकीपुर में कुल 3,31,775 मतदाता थे. जिनमें 8.04 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 7.8 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता शामिल थे. कायस्थ समुदाय, जिसकी जनसंख्या लगभग 15 प्रतिशत आंकी गई है.
खबर में अपडेट जारी है…