Ajit Pawar के निधन पर चाचा शरद पवार का पहला बयान, बोले- ये हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन पर शरद पवार ने कहा कि आज एक ऐसा लीडर खो दिया, जिसकी भरपायी नहीं हो सकती है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये केवल राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.
baramati plane crash ajit pawar death sharad pawar first reaction said it is just accident

अजित पवार के निधन पर शरद पवार का पहला रिएक्शन

Ajit Pawar Plane Crash: एनसीपी (शरतचंद्र) के प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बारामती में हुआ विमान हादसा पूरी तरह दुर्घटना है. इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आज एक ऐसा लीडर खो दिया, जिसकी भरपायी नहीं हो सकती है. शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये केवल राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.

ममता बनर्जी ने जताई थी साजिश की आशंका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान हादसे को राजनीतिक साजिश से जोड़ा था. उन्होंने कहा कि अजित अपने चाचा शरद पवार के वापस आना चाहते थे, इसके लिए वे योजना बना रहे थे. दुर्घटना पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी इस हादसे की पारदर्शी और उचित जांच की मांग की है.

‘हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर ही भरोसा है’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. उन्होंने आगे कहा कि जब देश में राजनेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या बात की जाए. दो दिन पहले ही मालूम चला कि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं और आज ये हादसा हो गया. हमें केवल सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. किसी और एजेंसी पर भरोसा नहीं है. सभी एजेंसियों ने समझौता कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बारामती विमान हादसे में जौनपुर की क्रू मेंबर की मौत, जानें कौन हैं पिंकी माली?

बारामती में लैंडिंग दौरान हुआ हादसा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और अन्य चार साथियों के साथ बॉम्बार्डियर लेयरजेट-45 प्लेन से बारामती जा रहे थे. बारामती एयरपोर्ट पर एक बार असफल प्रयास के बाद जब दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की गई तो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक विमान जमीन पर गिरा, इसके बाद इसमें धमाका हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्लेन का एयरवर्दी रिव्यू सर्टिफिकेट था, जो 14 सितंबर 2026 तक वैध है. क्रू सदस्यों के पास वैध लाइसेंस था, वे मेडिकली फिट भी थे.

ज़रूर पढ़ें