UP BJP अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, 12 दिसंबर को हो सकता है ऐलान
UP BJP अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में आज बैठक(File Photo)
UP BJP President: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को लेकर जल्द ही ऐलान होने वाला है. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में आज बैठक बुलाई गई है. जिसमें नए नाम को लेकर चर्चा की जाएगी. गुरुवार को यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने पहुंचे. इसके पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई है. पीयूष गोयल के लखनऊ में आज पहुंचने के बाद अध्यक्ष को लेकर मंथन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.
खरमास से पहले ही अध्यक्ष का चुनाव!
16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि खरमास महीने में कोई नया शुभ काम नहीं किया जाता है. ऐसे में बीजेपी यूपी के नए अध्यक्ष का चुनाव खरमास शुरू होने से पहले ही करना चाहती है. यूपी में नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर कवायद लगभग पूरी हो चुकी है. दिल्ली आलाकमान के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया करवाएंगे.
संघ के साथ बैठक के बाद लगेगी नए नाम पर मुहर
वर्तमान यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि आज बीजेपी के बडे़ नेताओं की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ बैठक के बाद नए नाम को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में मुहर लगने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान अगले दो दिनों में हो सकता है.
OBC समाज से हो सकता है UP BJP अध्यक्ष
सूत्रों की मानें तो नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष ओबीसी समाज से हो सकता है. इस रेस में जो नाम प्रमुख हैं, उनमें साध्वी निरंजन ज्योति, धर्मपाल सिंह और बीएल वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह का नाम भी चर्चा में है. स्वतंत्र देव सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद भी बताया जा रहा है. वहीं चर्चा ये भी है कि पार्टी दोबारा भूपेंद्र चौधरी पर भरोसा जता सकती है.
ये भी पढे़ं: संसद में क्यों हुई अमित शाह और राहुल गांधी में तीखी बहस? गृह मंत्री ने गिनाई कांग्रेस की 3 ‘वोट चोरी’