‘छोटे भाई तेजस्वी यादव बनेंगे CM, मैं डिप्टी सीएम…’, महागठबंधन की बैठक से पहले मुकेश सहनी का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: क तरफ विपक्ष बिहार चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर मंथन करने वाला है, वहीं इससे पहले मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम बता दिया है.
Mukesh Sahani

मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम उम्मीदवार बता दिया है

Bihar Election 2025: आज पटना में महागठबंधन की बैठक है. जिसमें सीएम चेहरे, सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. मगर इसी बीच VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दे दिया है. जहां एक तरफ विपक्ष बिहार चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर मंथन करने वाला है, वहीं इससे पहले मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम बता दिया है.

मुकेश सहनी का बड़ा बयान

महागठबंधन की आज की बैठक में सहयोगी दल आरजेडी-कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट की पार्टियां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी. वहीं बैठक से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान दे दिया है. मुकेश सहनी ने कहा- ‘हमारी सरकार बनेगी तो मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.’ मुकेश सहनी ने फिर से अपनी मांग महागठबंधन के सामने रख दी है.

बुधवार, 16 अप्रैल को बिहार के नालंदा में एक जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा- ‘जब तक हमारे पास दो से तीन दर्जन विधायक नहीं होंगे, तब तक हमारी पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. अगर हमारे पास इतने विधायक होंगे, तो हमारी सरकार बनेगी और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.’

घटक दलों को हो सकती है आपत्ति

बता दें कि बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर खिंचतान चल रही है. आरजेडी लगातार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं है. ऐसे में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर बता दिया है कि सीएम फेस के मुद्दे पर वह पूरी तरह से तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ हैं. हालांकि, सहनी ने अपनी डिप्टी सीएम बनने की डिमांड भी सामने रख दी है, जिस पर शायद कांग्रेस सहित बाकी घटक दलों को आपत्ति हो सकती है.

टूटने जा रहा महागठबंधन- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा

इधर, बुधवार को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. पटना में बुधवार को दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन का एक दल एनडीए के संपर्क में है. अगर उस दल को वहां सम्मान मिला तो ठीक है वरना वह दल एनडीए में आ सकता है. एनडीए के घटक दलों में सहमति बनी तो उस दल को इंट्री मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी.

ज़रूर पढ़ें