Maharashtra: महायुति सरकार का पहला बजट, राज्य सरकार का 56 कंपनियों के साथ MoU साइन, 15.72 लाख करोड़ का होगा निवेश

Maharashtra: प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
Ajit Pawar

अजित पवार

Maharashtra: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंंने इस दौरान कहा- ‘मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा- ‘पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर यहां (सदन) चर्चा होनी चाहिए. वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है.

सोमवार, 10 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू हो गया है. आज से शुरू हुआ यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वित्त विधेयक (बजट) को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाएगा. वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

चार अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ संशोधन समेत 36 बिल पेश कर सकती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्य का बजट पेश करेंगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति शासन पर संसद की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

ज़रूर पढ़ें