3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. इसका फैसला अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया है. देशभर से श्रद्धालु बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र तीर्थयात्रा पर निकलेंगे.
Amarnath Yatra 2025

अमरनाथ यात्रा 2025

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. इसका फैसला अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया है. देशभर से श्रद्धालु बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र तीर्थयात्रा पर निकलेंगे. अधिकारी एक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा और रसद व्यवस्था कर रहे हैं. 14 अगस्त तक श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा कर सकेंगे.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी. आनंद कुमार बसपा के उपाध्यक्ष हैं, साथ ही उन्हें मायावती ने नेशनल कॉर्डिनेटर भी बना दिया था.

ऐसे में आनंद कुमार के आग्रह पर उन्हें उपाध्यक्ष रखते हुए मायावती ने उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है. अब आनंद कुमार सिर्फ बसपा के उपाध्यक्ष पर रहेंगे. इसके अलावा रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेट के तौर पर काम करेंगे.

आज, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) चंडीगढ़ कूच करेंगे. किसान आज से चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाएंगे. इसके लिए किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे. चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में किसानों का मोर्चा लगाने की तैयारी हैं. इधर, चंडीगढ़ प्रशासन से इसे लेकर SKM को अनुमति नहीं मिली है. हालांकि, इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने कई बडे़ किसान नेताओं को हिरासत में लेने के अलावा नजरबंद भी किया है.

किसान नेता जोगिदर सिंह उगराहां ने वीडियो जारी कर किसानों से कहा- ‘कूच के दौरान जहां पुलिस रोके, वहीं सड़क किनारे खाली जगह पर बैठ जाए. हमारा उद्देश्य टकराना नहीं, पंजाब पुलिस ने हमें बदनाम करने की साजिश की है.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

ज़रूर पढ़ें