Gujarat: ‘कांग्रेस में बब्बर शेर, लेकिन चेन से बंधे हुए…’ गुजरात में कार्यकर्ता के बीच राहुल गांधी ने पार्टी को दिखाया आयना
राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष
Gujarat: आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों लगे पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. राहुल ने इस अपने संबोधन में कई चौंकाने वाली टिप्पणियां अपने ही पार्टी पर दी. राहुल ने अपनी टिप्पणी से पार्टी को आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 लोगों को निकालना भी पड़े तो इसमें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी में कई बब्बर शेर हैं, लेकिन पार्टी में दो गुट हैं. एक जनता के साथ है, जबकि दूसरा जनता से दूर है.
गुजरात के वलसाड जिले के वापी क्षेत्र में भीषण आग लग गई. इसमें 15 से अधिक स्क्रैप गोदाम पूरी तरह जल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ