जिस नौशाद के स्टेज से PM मोदी को कहे गए अपशब्द, कांग्रेस ने उसे दिया टिकट, फिर रातोंरात बदला उम्मीदवार

Bihar Election 2025: सूत्रों के मुताबिक विवाद में फंसने के बाद पार्टी ने नौशाद का नामांकन रोक दिया और ऋषि मिश्रा को उम्मीदवार बनाया.
Bihar Election 2025 Congress Candidate PM Modi Remark Controversy

विवाद के बाद कांग्रेस ने नौशाद का टिकट काटा.

Bihar Politics Update: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां सियासी दांवपेंच चलने में लगी हैं. सियासत की बिसात पर सभी राजनीतिक दल फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस नौशाद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द कहे गए थे, उसको कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया था. बताया जा रहा है कि जाले सीट से नौशाद के चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन अचानक ही फैसला बदल दिया गया. अब आरजेडी के नेता को कांग्रेस से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस के टिकट पर RJD के ऋषि मिश्रा लड़ेंगे चुनाव

जाले सीट से कांग्रेस की तरफ से नौशाद के चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी हो गई थी. लेकिन शुक्रवार को आरजेडी के ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के टिकट से नामांकन भर दिया है. इस तरह से जाले सीट में महागठबंधन में समझौते के तहत ऋषि मिश्रा को चुनावी मैदान में उतार दिया.

डैमेज कंट्रोल करने के लिए फैसला लिया

जानकारों का कहना है कि महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच जाले सीट को लेकर विवाद था. लेकिन जहां एक ओर कांग्रेस से नौशाद को उम्मीदवार बनाने की तैयारी थी, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के ऋषि मिश्रा को टिकट देने की मांग थी. इसलिए दोनों पार्टियों में विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो, इसके लिए कांग्रेस ने आरजेडी के ऋषि मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक विवाद में फंसने के बाद पार्टी ने नौशाद का नामांकन रोक दिया और ऋषि मिश्रा को उम्मीदवार बनाया.

सीटों के बंटवारे को लेकर असहमति

जाले के अलावा कई ऐसी सीटें हैं, जिनके बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच सहमति नहीं बन सकी है. जाले के अलावा वैशाली, लालगंज, नरकटियागंज में भी दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. हालांकि जाले सीट पर विवाद खत्म होने के बाद दोनों ही पार्टियां बाकी सीटों पर भी सहमति बनाने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढे़ं: लालू यादव ने पार्टी और परिवार से किया बाहर, फिर भी तेज प्रताप हैं करोड़पति, जानिए कितनी है नेटवर्थ

ज़रूर पढ़ें