‘मोबाइल से लेकर शर्ट तक होने चाहिए Made In Bihar…’, बोले राहुल, तेजस्वी का वादा- एक मौका दो, पक्की नौकरी दूंगा

Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जुबानी हमला बोला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दावों का जिक्र किया.
Bihar Election 2025

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बिहार चुनाव में प्रचार की शुरुआत मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैलियों से की. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जुबानी हमला बोला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दावों का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि ट्रंप 50 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया, लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हिंदुस्तान में सड़क बनती है, फ्लाइओवर बनता है, पुल बनता है या कोई ईमारत बनती है तो उसमें बिहार के युवाओं का हाथ होता है. आप लोगों में क्षमता है, ऊर्जा है, आप बाकी प्रदेशों को बनाते हैं लेकिन ये काम आप बिहार में क्यों नहीं कर पा रहे हैं? 20 साल से आपकी सरकार आपको झूठे वादे करती रहती है लेकिन आपकी जो शिक्षा प्रणाली है, स्वास्थ्य की जो प्रणाली है, यह सभी समाप्त हो चुके हैं.”

नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरा

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “एक तरफ नोटबंदी ने बिहार के छोटे-छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया, गलत GST लागू किया गया और फिर 5-6 साल बाद कहा जाता है कि दिवाली का तोहफा मिलेगा, GST को कम करेंगे. बिहार के युवाओं से आप कहते हैं कि देखो हमने आपको कम दाम पर डेटा दिया लेकिन बिहार के युवाओं से आप यह नहीं बता रहे हैं कि आप 24 घंटे इंस्टाग्राम पर इसलिए हैं क्योंकि हमने आपको नौकरी नहीं दी.”

ये भी पढ़ें: ‘मैं अलीनगर से बाहर नहीं जाऊंगी, यहीं घर बनाऊंगी…’, बाहरी के आरोपों पर मैथिली ठाकुर का जवाब

वहीं मुजफ्फरपुर की एक चुनावी सभा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है…मेड इन चाइना. पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है. जहां भी देखो, मेड इन चाइना है. हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए. मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए.”

बिहार के युवा हर जगह मिलते हैं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, “मैं देश के हर जिले में गया हूं. जहां भी मैं जाता हूं वहां बिहार के युवा मुझे मिलते हैं. मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं आपने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात में आपने काम किया खून पसीना दिया. मुंबई को आपने मदद दी, दुबई आपकी मेहनत से बना है. आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं?”

कांग्रेस नेता ने कहा, “यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए इन्होंने पिछले 20 साल में क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ ना मिले?”

तेजस्वी ने भी किया पक्की नौकरी का वादा

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप सब लोग यदि मुझे एक मौका देंगे तो नौकरी पक्की होगी, तेजस्वी ने जो कहा वो किया. हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक अधिनियम बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक हम सरकारी नौकरी देंगे. पहले भी यह भाजपा के लोग और हमारे ‘चाचा’ नीतीश कुमार मेरे द्वारा 20 लाख नौकरी देने के वादे पर कहा करते थे कि नौकरी देना असंभव है. लेकिन जब मैं 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहा तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली. ये हम लोगों का प्रण है कि हमें बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना है.”

ज़रूर पढ़ें