‘हर परिवार में होगी एक सरकारी नौकरी…’, तेजस्वी का बड़ा वादा, बोले- सरकार में आए तो 20 दिन में बनाएंगे कानून
RJD नेता तेजस्वी यादव (फाइल इमेज)
Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. अगले महीने दो चरणों में चुनाव होना है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा किया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे. इसके लिए 20 दिन के भीतर कानून बनेगा और 20 महीने के भीतर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह नौकरी उन परिवारों को मिलेगी, जिनमें एक भी सरकारी नौकरी नहीं है.’
नीतीश कुमार पर योजनाओं की नकल करने का आरोप
RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जनता से कई बड़े वादे किए. साथ ही एक बार फिर नीतीश कुमार पर योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- ‘2020 में उन्होंने घोषणा की थी कि तेजस्वी अपनी कलम से 10 लाख नौकरी देगा. तब नीतीश कुमार ने कहा था कि कैसे देगा, पैसा अपने बाप के यहां से लाएगा. लेकिन तेजस्वी ने इसे सच कर दिखाया. 17 महीनों में पांच लाख नौकरी दी और तीन लाख प्रक्रियाधीन कराया. आज ये लोग बेरोगजारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं. नौकरी देने की बात नहीं कर रहे.’
बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे. इसके लिए 20 दिन के भीतर कानून बनेगा और 20 महीने के भीतर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह नौकरी उन परिवारों को मिलेगी, जिनमें एक भी… pic.twitter.com/v93soTGFFk
— Vistaar News (@VistaarNews) October 9, 2025
‘पूरा बिहार मिलकर चलाएगा महागठबंधन सरकार’
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है. जो कहा वह किया है और जो कह रहा है, वो करेगा. नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार में इच्छाशक्ति नहीं है. हमने जो ऐलान किया, उसकी नकल कर ली. हर घर नल-जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. बीस साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया। हम हर घर को जॉब देंगे. हमारी सरकार बनेगी तो एक दो पार्टी नहीं बल्कि पूरा बिहार मिलकर सरकार चलाएगा. जब हर परिवार में नौकरी होगी तो हर घर के लोग सरकार चलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.’
ये भी पढ़ें- MP का ये शहर है ‘चूने की नगरी’, यहां के पत्थर और खनिज हैं अर्थव्यवस्था की ‘जान’