Bihar Election Results: बिहार के चुनावी रूझानों पर कांग्रेस का पहला रिएक्शन, पवन खेड़ा बोले- ये लड़ाई जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच

Bihar Election Results: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता इस बात को समझ रहा है कि ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस और आरजेडी- जेडीयू के बीच नहीं है. ये लड़ाई सीधे-सीधे ज्ञानेश कुमार गुप्ता और भारत की जनता के बीच है
Pawan Khera

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने चुनाव आयोग और चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर निशाना साधा है. महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर खेड़ा ने कहा कि ये लड़ाई जनता और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच है.

‘बिहार की जनता ने हिम्मत दिखाई’

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता इस बात को समझ रहा है कि ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस और आरजेडी- जेडीयू के बीच नहीं है. ये लड़ाई सीधे-सीधे ज्ञानेश कुमार गुप्ता और भारत की जनता के बीच है. ये चुनाव पार्टी की लड़ाइयों से ऊपर उठ चुका है. ये चुनाव, इलेक्शन कमीशन वर्सेज पीपुल्स ऑफ इंडिया है, चुनाव आयोग वर्सेज पीपुल्स ऑफ बिहार है.

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एक तरफ है डबल इंजन की सरकार द्वारा जनता से टैक्स में लिया धन और उन्हीं को बांटने के लिए अपार धन. बिहार व केंद्र सरकार का प्रशासन तंत्र केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों से बुलाया गया पुलिस फोर्से और चुनाव आयोग. दूसरी तरफ है बिहार की जनता का विशेष कर युवाओं का जन सैलाब. देखते हैं कौन जीतता है. जय सिया राम.

‘EVM पर तो शंका बनी हुई है’

दिग्विजय सिंह ने EVM पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मेरा शक था वही हुआ. 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बढ़ा दिए गए. अधिकांश वोट गरीबों के, दलितों के और अल्प संख्यक वर्ग के कटे. EVM पर तो शंका बनी हुई है

ये भी पढ़ें: सभी गिराने में जुटे रहे, पर नीतीश कुमार नहीं गिरे, बिहार की राजनीति में ‘चचा’ का कोई तोड़ नहीं!

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अलाकमान को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने संघटन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है ना कि रैली व जनसभा का है.

ज़रूर पढ़ें