‘चाहें कोई भी हो, जिसके पास बहुमत होगा, हम उसके साथ ही जाएंगे’, बिहार चुनाव को लेकर ‘तेजू भइया’ का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने कहा, 'जिसके पास नंबर ज्यादा होगा, हम उसी के साथ जाएंगे. हम जनता के फैसले के साथ जाएंगे. 14 तारीख को जनता जिसको चुनेगी हम उसी के साथ रहेंगे.'
Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav on join majority side: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. लेकिन दूसरे चरण से पहले नेताओं की बयानबाजी ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. अब इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति दल के मुखिया तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव के पास जिसके पास बहुमत होगा, हम उसी के साथ जाएंगे.

‘जहां नंबर ज्यादा होगा, हम वहीं जाएंगे’

बिहार में विधानसभा चुनाव में पहले चरण में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. इसके कारण सियासी पंडित तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच तेज प्रताप यादव ने नंबर के साथ जाने का ऐलान किया है. तेज प्रताप ने कहा, ‘जिसके पास नंबर ज्यादा होगा, हम उसी के साथ जाएंगे. हम जनता के फैसले के साथ जाएंगे. 14 तारीख को जनता जिसको चुनेगी हम उसी के साथ रहेंगे.’

NDA में जाने की बातों का दिया जवाब

तेज प्रताप से जब पूछा गया कि क्या वह चुनाव के बाद एनडीए के साथ भी जा सकता हैं. जिसको लेकर तेज प्रताप ने कहा, ‘मैं सिर्फ जनता के फैसले के साथ जाऊंगा. लेकिन हम जिस दल के साथ भी जाएंगे, अपनी शर्तों पर जाएंगे. किसी भी दल का समर्थन सिर्फ शर्तों के साथ होगा. जो भी दल रोजगार, युवा और किसानों की बात करेगा. हम उसको समर्थन करेंगे.’

तेज प्रताप के बयान के बाद हलचल तेज

तेज प्रताप का यह बयान तब आया है, जब पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. अभी दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है, लेकिन तेज प्रताप का यह बयान एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए मायने रखता है. हालांकि अभी तक उन्होंने एडीए के साथ जाने की बात नहीं कही है. लेकिन उनका यह बयान कई इशारे कर रहा है. इसके इस बयान के साथ ही गठबंधन की राजनीति एक नए मोड़ पर जा सकती है.

ये भी पढे़ं: ‘कुछ हमने हाल-ए-दिल कहा, कुछ उन्होंने…’, अखिलेश से मिले आजम खान, कम हुए गिले-शिकवे!

ज़रूर पढ़ें