बिहार में 60 सीटों की मांग पर अड़ी कांग्रेस, पटना में नहीं बनी बात, क्या दिल्ली में महागठबंधन की डील होगी फाइनल?
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी (फाइल तस्वीर)
Bihar Election 2025: इलेक्शन कमीशन ने बिहार चुनाव के लिए तारीखों को ऐलान कर दिया है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, अभी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. राजधानी पटना में कई दौर की बैठक के बाद भी एक राय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है.
दिल्ली से तय होगा किसे-कितने सीट
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कई दौर की बैठक के बाद अब दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग के बाद बिहार में सीट शेयरिंग पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 60 सीटों के लिए अड़ गई है. वहीं आरजेडी ने 50 सीट ऑफर की है.
2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था
बिहार विधानसभा में 243 सीट हैं. सूत्रों के अनुसार आरजेडी ने कांग्रेस को 50 सीटों का ऑफर दिया है. जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया है और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सीट बंटवारे को लेकर फाइनल फैसला करने के लिए भी कहा है. कांग्रेस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनती है तो वे पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे.
राजद 130 से 138 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी का कहना है कि गठबंधन में उसका जनाधार सबसे बड़ा है, टिकटों का बंटवारा भी उसी अनुपात में होना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं पशुपति पारस से बात अटक गई है क्योंकि लोक जनशक्ति दल (LJD) ने 8 सीटों का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.
NDA में भी पेंच फंसा
NDA में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी 243 में से क्रमश: 102 और 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. चिराग पासवान जेडीयू (रामविलास) के लिए 20 से 22 सीटों पर हामी भर दी है. पहले वे 35 सीटों की मांग कर रहे थे. इसके अलावा पूर्व सीएम जीतनराम मांझी हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के लिए 15 सीटों पर अड़े हुए हैं. आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: ‘पहले सरकार बनाएं फिर तो नौकरी दे पाएंगे’, तेजस्वी के चुनावी वादे पर तेज प्रताप ने कसा तंज
दो चरणों में होंगे मतदान
चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, पहले चरण का चुनाव 121 सीटों के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को होगा. चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. पहले फेस के लिए नामांकन 17 अक्तूबर और दूसरे फेज के लिए नामांकन 20 अक्तूबर से होगा.