Bihar Voter List 2025: इंतजार खत्म, EC ने जारी की बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम

EC releases Bihar Final Voter List 2025: चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 7 करोड़ 42 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इस बार 16 लाख 58 हजार और 886 लोगों ने फॉर्म-6 जमा किया था. इनमें नाम जोड़ने का दावा 36 हजार 475 और नाम हटाने के लिए 2 लाख 17 हजार 49 वोटर्स ने आवेदन किया था.
Bihar Final Voter List 2025 check name online EC update

File Photo

Bihar SIR Final Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. आयोग ने मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश भी कर दी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची के मुताबिक बिहार में 7 करोड़ 42 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. इसमें 14 लाख नए वोटर्स शामिल हुए हैं.

दावा और आपत्ति के लिए 16.58 लाख लोगों ने आवेदन किया

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 7 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इस बार 16 लाख 58 हजार और 886 लोगों ने फॉर्म-6 जमा किया था. इनमें नाम जोड़ने का दावा 36 हजार 475 और नाम हटाने के लिए 2 लाख 17 हजार 49 वोटर्स ने आवेदन किया था. वहीं बिहार इलेक्टोरल अधिकारी ने बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी भी दी है.

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

अगर आप भी बिहार की वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स मे आप इसे जान सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपको मतदाता पहचान पत्र संख्या EPIC नंबर प्रविष्ट करना है.
  • अब कैप्चा डालते के बाद सब्मिट करते ही आपका नाम वोटर लिस्ट में चेक हो जाएगा.

जून में शुरू हुई थी SIR की प्रक्रिया

बिहार विधानसभा के मद्देनजर जून में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) राज्य में शुरू हुई थी. 24 जून को SIR प्रक्रिया पूरी हो गई थी. इसके बाद बिहार में आज फाइनल वोटर की लिस्ट आई है. लगभग 22 सालों के बाद बिहार में SIR के जरिए बिहार में वोटर लिस्ट का रिवीजन किया गया है.

बताया जा रहा है कि फाइनल वोटर लिस्ट जारी के बाद अब जल्द ही बिहार में चुनावों का ऐलान हो सकता है. इसके पहले तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेगा.

ये भी पढ़ें: ‘अमेरिका ने हमें जवाबी कार्रवाई से रोका…’, मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा खुलासा, बोले- मैं बदला लेना चाहता था

ज़रूर पढ़ें