बिहार के अधिकारियों को पर्यावरण से इतना प्यार! न लाइट लगाई, न पेड़ काटे, बनवा दी 100 करोड़ की सड़क, Video Viral

Jehanabad: जहानाबाद से गया को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 का हिस्सा है. जिसके चौड़ीकरण का काम हाल ही में पूरा हुआ.
Bihar

बिहार के जहानाबाद में सड़क के बीच में लगे पेड़

Jehanabad: बिहार के जहानाबाद जिले में सड़क निर्माण का एक अनोखा मामला सामने आया है. बिहार के इस सड़क निर्माण को देखकर साफ पता चलता है कि यहां अधिकारीयों को पर्यावरण से कुछ ज्यादा ही प्यार दिख रहा है. जहां करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क के बीच में पेड़ों को बिना काटे छोड़ दिया गया है. इतना ही नहीं, अधिकारियों ने इस सड़क पर बिजली की व्यवस्था तक नहीं की है.

यह सड़क जहानाबाद से गया को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 का हिस्सा है. जिसके चौड़ीकरण का काम हाल ही में पूरा हुआ. हालांकि, पेड़ों को न हटाने और रात में रोशनी की व्यवस्था न होने के कारण यह सड़क हादसों को न्योता दे रही है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने बिहार सरकार और पथ निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सड़क निर्माण और पर्यावरण का तालमेल

बिहार के जहानाबाद में एरकी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के चौड़ीकरण का कार्य करीब 98 करोड़ रुपये की लागत से किया गया. इस प्रोजेक्ट में सड़क को चौड़ा करने के लिए डामर बिछाया गया. लेकिन सड़क के बीच में मौजूद बड़े पेड़ों को नहीं काटा गया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार के मुताबिक, पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन अनुमति अभी तक नहीं मिली. इस वजह से पेड़ सड़क के बीच में ही रह गए, जिससे आवागमन में अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.

वीडियो हुआ वायरल वीडियो

सड़क के बीच में पेड़ों की मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर बिना किसी डिवाइडर या लाइट के बीच में खड़े पेड़ दिखाई दे रहे हैं, जो रात में खास तौर पर खतरनाक साबित हो रहे हैं. कई X पोस्ट्स में लोग इसे ‘डबल इंजन सरकार का विकास’ कहकर तंज कस रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में रोशनी की कमी के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं. जनता ने इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

सड़क के बीच में पेड़ों का होना और रात में रोशनी की कमी इस मार्ग को बेहद असुरक्षित बना रही है. खासकर रात के समय, जब दृश्यता कम होती है, पेड़ों के कारण वाहन चालक चकमा खा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है; जहानाबाद जिला प्रशासन ने 30 जून को X पर इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. हालांकि, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: UP News: 6 समोसों की रिश्वत लेकर जांच अधिकारी ने पलट दिया केस, कोर्ट ने रद्द की फाइनल रिपोर्ट

पथ निर्माण विभाग की सफाई

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 7.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण कनौदी रिलायंस पेट्रोल पंप से मई गुमटी तक किया जा रहा है. पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. विभाग का दावा है कि यह एक अस्थायी समस्या है और जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा. हालांकि, इस देरी ने स्थानीय लोगों में असंतोष पैदा किया है, जो इसे प्रशासनिक लापरवाही मान रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें