‘जन सुराज की सरकार बनी तो 100 भ्रष्ट मंत्री-अफसर जेल जाएंगे’, प्रशांत किशोर का बिहार में बड़ा ऐलान

Prashant Kishor on Corruption: प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव रैली में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा.
Prashant Kishor Khagaria Rally

प्रशांत किशोर की खगड़िया में रैली

Prashant Kishor Khagaria: खगड़िया में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव रैली में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा. तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने बिहार की बदहाली का ठीकरा राजद और मौजूदा सरकार पर फोड़ा

भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का वादा

प्रशांत किशोर ने 7 सितंबर को खगड़िया में आयोजित बिहार बदलाव सभा में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा- ‘बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी अभी से पूजा-पाठ शुरू कर दें, क्योंकि जन सुराज की सरकार बनने पर उनकी जेल यात्रा तय है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इन भ्रष्ट नेताओं की अवैध संपत्ति उनके परिवारों से वसूली जाएगी. पीके का यह बयान बिहार की सियासत में भूचाल लाने वाला है.

राजद और तेजस्वी पर निशाना

किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के उपमुख्यमंत्री रहते बिहार में लूट और गुंडागर्दी चरम पर थी. लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तंज कसते हुए उन्होंने दावा किया कि राजद की फंडिंग बालू और शराब माफिया से होती है. पीके ने कहा- ‘मैं सरस्वती की कृपा से खाता हूं, लेकिन लालू परिवार ने बिहार को लूटकर गर्त में धकेल दिया.

शराबबंदी को उगाही का तंत्र

बिहार में लागू शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए पीके ने कहा कि यह नीति भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी के नाम पर हर साल 20,000 करोड़ रुपये की उगाही हो रही है, जो भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों की जेब में जाती है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि अगर शराबबंदी इतनी कारगर है, तो इसे उनके शासित राज्यों में क्यों नहीं लागू किया जाता?.

नीतीश और भाजपा को भी लपेटा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए किशोर ने कहा कि 2025 के चुनाव के बाद उनकी विदाई तय है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधा, कहा कि चाहे वे कितनी भी तारीफ करें, जन सुराज की सरकार बनने पर कोई नहीं बचेगा.

यह भी पढ़ें: MP News: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 6 की मौत, बहे 4 युवक

पीके ने जनता से अपील की कि बिहार को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से मुक्त करने के लिए जन सुराज को मौका दें. उन्होंने शिक्षा, रोजगार और विकास को अपनी पार्टी का मुख्य एजेंडा बताया.

ज़रूर पढ़ें