BJP Candidates List: 7 बार के विधायक नंद किशोर यादव और मंत्री मोतीलाल प्रसाद का टिकट कटा, 3 दिन पहले पार्टी में आई महिला को टिकट

BJP Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस बार कई जाने माने और बड़े नेताओं का टिकट काट दिया है.
Bihar BJP candidates list 2025 – Nand Kishore Yadav and Motilal Prasad out

मंत्री मोतीलाल प्रसाद और 7 बार के विधायक नंद किशोर यादव का भाजपा ने टिकट काटा.

BJP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस बार कई जाने माने और बड़े नेताओं का टिकट काट दिया है. इनमें कई विधायकों और मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी ने नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया है. वो सात बार के विधायक रहे हैं. नंद किशोर की जगह पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है.

इन बड़े चेहरों को ‘पत्ता कटा’

बीजेपी ने इस बार मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रीगा से टिकट काट दिया है. पार्टी ने रीगा से इस बार बैद्यनाथ प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं औराई से रामसूरत राय का टिकट काट गया है. राय की जगह रमा निषाद को इस बार औराई से टिकट दिया है. रमा निषाद तीन दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुई थीं. रमा निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. वहीं सीतामढ़ी से रितेश कुमार का टिकट कटा है, उनकी जगह बीजेपी ने सुनील कुमार पिंटू को टिकट दिया है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं के नाम

कुम्हरार से 5 बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का भी टिकट कटा है. सिन्हा की जगह बीजेपी ने इस बार कुम्हरार से संजय गुप्ता को टिकट दिया है. बीजेपी की 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं के नाम शामिल हैं. रेणु देवी को बेतिया, स्वीटी सिंह को किशनगंज, निशा सिंह को प्राणपुर, कविता देवी को कोढ़ा, रमा निषाद को औराई से मौका दिया है. इसके अलावा लिस्ट में गायत्री देवी को परिहार, देवंती यादव को नरपतगंज, निशा सिंह को प्राणपुर, अरुणा देवी को वारिसलीगंज से नाम शामिल है.

एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए काटे टिकट?

जानकारों की मानें तो पुराने नेताओं के टिकट काटने के पीछे कारण एंटी इनकंबेंसी है. पिछले 20 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है. ऐसे में कई ऐसे विधायक हैं जो लंबे से समय से एक ही जगह से चुनाव लड़कर सदन में पहुंच रहे हैं. ऐसे में जनता में पुराने विधायकों के लिए नाराजगी है. जनता के असंतोष को शांत करने के लिए बीजेपी ने ये फैसला लिया है. पुराने नेताओं की जगह नए चेहरों को टिकट देना का इस तरह का फॉर्मूला पार्टी पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में लगा चुकी है. जिसका उसे फायदा मिला है. हालांकि बिहार में ये फॉर्मूला कितना सफल होगा. ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

101 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को एनडीए ने सीटों का ऐलान किया था. इसमें भाजपा और जदयू को 101-101 सीटें मिली थीं. वहीं भाजपा और जदयू के बाद सबसे ज्यादा लोजपा(राम विलास पासवान) को 29 सीटें दी हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक दल को 6 और जीतनराम मांझी की पार्टी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) हम को 6 सीट मिली हैं.

तेज प्रताप ने भी अपने प्रत्याशी सियासी मैदान में उतारे

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. तेज प्रताप ने सोमवार को जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. तेज प्रताप ने खुद के महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महुआ सीट से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि इसके पहले वे यहां से आरजेडी से चुनाव लड़े थे.

ये भी पढे़ं: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान अभी तक नहीं, RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया

ज़रूर पढ़ें