BJP विधायक राम कदम ने 4 साल बाद कटवाए बाल, ली थी ये प्रतिज्ञा
बीजेपी विधायक राम कदम ने प्रतिज्ञा पूरी करते हुए 4 साल बाद बाल कटवाए.
MLA Ram Kadam cuts hair: मुंबई (Mumbai) में घाटकोपर (Ghatkopar) से बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने अपनी चार साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए बाल कटवाए हैं. उन्होंने ये अनोखी प्रतिज्ञा तब ली थी जब पहाड़ी इलाका पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा था. राम कदम ने तब कहा था कि जब तक पानी की समस्या हल नहीं होगी, तब तक वह अपने बाल नहीं कटवाएंगे. अब जब स्थानीय जलापूर्ति (water supply) से जुड़ी योजनाएं सफल हुईं, तो उन्होंने यह प्रतिज्ञा पूरी की.
घाटकोपर-विख्रोली में पानी की समस्या
घाटकोपर-विख्रोली (Ghatkopar-Vikhroli) के कई पहाड़ी इलाकों में पिछले कई सालों से पर्याप्त पानी पहुंचना बड़ी चुनौती रहा है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं मिल पाती थी. इसी समस्या के चलते राम कदम ने करीब चार साल पहले एक दृढ़ निर्णय लिया कि जब तक यह जल समस्या पूरी तरह से स्थायी समाधान नहीं पाती, वह अपने बाल नहीं कटवाएंगे और लोगों के साथ इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेंगे.
2.07 करोड़ लीटर क्षमता वाला टैंक बनाया गया
पानी की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन और विधायक राम कदम के प्रयासों के फलस्वरूप घाटकोपर-विख्रोली इलाके में जलापूर्ति के लिए नई पाइपलाइन और 2.07 करोड़ लीटर क्षमता वाला जल टैंक (water tank) बनाया गया है. भांडुप (Bhandup) से लगभग चार किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है, ताकि पानी की आपूर्ति नियमित और पर्याप्त रूप से हो सके. इन परियोजनाओं की सफलता के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिली और विधायक ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की.
बाल कटवाने के समारोह का आयोजन
18 दिसंबर 2025 को राम कदम ने आनंदगड (Anandgad) जल टंकी के पास सार्वजनिक रूप से बाल कटवाने की रस्म अदा की, जिसे बाद में कैंसर रोगियों को दान करने के लिए उपयोग किया गया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह कदम जनता की जीत और अपने संकल्प की पूर्ति का प्रतीक है. स्थानीय निवासी भी इस उपलब्धि को अपनी सफलता के रूप में देख रहे हैं क्योंकि अब उन्हें रोजाना पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर इनकम टैक्स का छापा, रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR के बीच IT का बड़ा एक्शन