कासगंज में BJP सांसद की बहन की पिटाई, ससुर-देवर पर नहाते समय वीडियो बनाने और मारपीट का आरोप

UP News: पीड़िता रीना सिंह, जो फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन हैं, उन्होंने अपने ससुर लक्ष्मण सिंह और देवरों राजेश व गिरीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP viral video

भाजपा संसद की बहन की पिटाई का वीडियो वायरल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सुर्खियां बटोरी हैं, जहां फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह के साथ उनके ससुराल में मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है. रीना ने अपने ससुर और देवरों पर नहाते समय वीडियो बनाने और विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना का 29 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर में रविवार, 7 सितंबर को हुई इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. पीड़िता रीना सिंह, जो फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन हैं, उन्होंने अपने ससुर लक्ष्मण सिंह और देवरों राजेश व गिरीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रीना के मुताबिक, जब वह अपने घर के बाथरूम में नहा रही थीं, तब उनके ससुर और देवरों ने खिड़की से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू की और फिर उनकी बेरहमी से पिटाई की.

पीड़िता का बयान आया सामने

रीना ने बताया कि ससुर ने लाइसेंसी रायफल की बट से उन पर हमला किया, जबकि देवर राजेश ने चाकू और गिरीश ने लोहे की रॉड से प्रहार किया. इस हमले में रीना को गंभीर चोटें आईं, और उनकी छोटी बेटी भी चोटिल हो गई. इसके बाद, ससुर ने गली में सबके सामने रीना को डंडों से पीटा, जिसका एक वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रीना सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा- ‘मेरे ससुर और देवर लंबे समय से मुझे और मेरी बेटियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, क्योंकि मेरे कोई बेटा नहीं है. रविवार को जब मैं नहा रही थी, तब उन्होंने मेरी निजता का उल्लंघन करने की कोशिश की और वीडियो बनाया. जब मैंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मुझे और मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा.’ रीना ने यह भी आरोप लगाया कि ससुर ने उन्हें रायफल से गोली मारने की धमकी दी.

वायरल वीडियो पर हंगामा

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रीना को उनके ससुर लक्ष्मण सिंह डंडों से पीट रहे हैं, जबकि आसपास के लोग तमाशा देख रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को वीडियो बनाने वाले का फोन छीनने की कोशिश करते हुए भी देखा गया, जिसे रीना के देवर के रूप में पहचाना गया है.

इधर, सहावर पुलिस ने रीना की तहरीर के आधार पर ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर राजेश और गिरीश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 323 (मारपीट), 352 (आपराधिक बल प्रयोग), और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा, निजता के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. सहावर थाना प्रभारी चमन गोस्वामी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Floods: 5 दिन बाद दिल्ली को मिली राहत, घटा यमुना का जलस्तर, बढ़ी हालात सामान्य होने की उम्मीद

सांसद मुकेश राजपूत का कनेक्शन

मुकेश राजपूत, जो 2019 और 2024 में फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद चुने गए, इस घटना के बाद चर्चा में हैं. हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, सांसद ने इस मामले को निजी पारिवारिक विवाद बताया है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें