PM मोदी की अध्यक्षता में BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक जारी, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर हो रही है चर्चा

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी.
File Photo

File Photo

BJP Parliamentary Board Meeting: भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक जारी है. PM मोदी की अध्यक्षता में रही इस बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. NDA आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला कर सकता है.

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 अगस्त को नामांकन होगा. वहीं 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी. दरअसल जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्ताफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. पत्र में उन्होंने लिखा था, ‘स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.’ धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें