हरियाणा नंबर की कार में हुआ ब्लास्ट, धीमी गति से चल रही थी i-20, पुलिस ने गाड़ी मालिक सलमान को हिरासत में लिया
चश्मदीद ने बताया कि धमाके के बाद 6 शव मिले थे.
Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. धमाका इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई. वहीं जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय मौजूद चश्मदीद ने ब्लास्ट की पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है.
‘धमाके के समय धीमी गति से चल रही थी कार’
धमाके के समय मौजूद धर्मेंद्र ने घटना के बारे में कई अहम बातें बताईं. धर्मेंद्र ने बताया, ‘मैं दूसरी साइड पर था. जैसे ही ब्लास्ट हुआ, मैं मौके पर बचाने पहुंचा, मुझे सिर्फ एक घायल मिला था, जो अभी जिंदा है. बाकी तो सब शव मिले. गाड़ी से तोड़-तोड़कर शव निकाले गए. 4 शव गाड़ी से निकाले गए, बाकी 2 शव रोड पर पडे़ थे. गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी. सड़क पर ट्रैफिक था.’
Delhi: On the car explosion near the Red Fort Metro Station, a man at the spot says, "I could only see one person alive; the rest were all bodies. People pulled out four cars from the site…" pic.twitter.com/MfzLjF0s7L
— IANS (@ians_india) November 10, 2025
हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट हुआ
ब्लास्ट धीमी गति से चल रही हरियाणा नंबर की i-20 कार में हुआ था. गाड़ी मालिक सलमान को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी के मालिक सलमान ने बताया है कि उसने गाड़ी बेच दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी HR 26 नंबर की है.
गृहमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लिया
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धमाके में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की है. उन्होंने घायलों का हाल जाना और स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
कई प्रदेशों में अलर्ट जारी
वहीं धमाके के बाद दिल्ली के अलावा मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी के सभी बड़े धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.