UP: शादी के 10 दिन बाद दुल्हन फरार; पति के साथ शॉपिंग करने गई थी, वॉशरूम का बहाना बनाकर गई और फिर वापस नहीं आई
शादी के 10 दिन भागी दुल्हन की तलाश में युवक भटक रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक दुल्हन शादी के 10 दिन बाद भाग गई. नई नवेली दुल्हन शॉपिंग पति के साथ शॉपिंग करने गई थी. इस दौरान एक रेस्टोरेंट में दोनों गए. जहां पति समोसा ऑर्डर किया. इसके बाद पत्नी वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर ऊपर की मंजिल पर चली गई. लेकिन पति इंतजार करता रह गया और पत्नी वापस पलट कर नहीं आई. वहीं पति ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सैदपुरा गांव के रहने वाले शमशेर चौहान ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शमशेर ने बताया कि 4 जून को उसकी शादी मवई खुर्द गांव की रहने वाली खुशी से हुई थी. 14 जून को पत्नी ने कहा कि उसके सिर में दर्द हो रहा है. इसके बाद शमशेर ने खुशबू को दवाई दिलवाई. लेकिन खुशबू ने जब शॉपिंग करने की इच्छा जाहिर तो शमशेर उसे शॉपिंग के लिए ले गया. इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट में गए. जहां शमशेर ने खाने के लिए ऑर्डर किया. इस बीच खुशबू वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर ऊपर के फ्लोर पर चली गई. जब काफी देर तक पत्नी नहीं लौटी तो शमशेर ने ऊपर जाकर देखा. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. काफी समय बीत जाने के बाद भी पत्नी घर लौटी तो शमशेर ने थाने में जाकर गुमशुदगी की शिकायत की है.
पहले भी प्रेमी के साथ भाग चुकी है युवती
बताया जा रहा है कि युवती शादी के पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इस बार वो कहां है इसके बारे में जानकारी नहीं है. फिलहाल मुगलसराय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही युवती का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी हत्याकांड में उजाला यादव की एंट्री, कहा- सोनम मेरे साथ बस में थी, गोरखपुर जाना चाहती थी