Bihar: ससुराल पहुंचने से पहले डोली बनी अर्थी, बिहार में दुल्हन की सड़क हादसे में मौत, दूल्हा ICU में भर्ती

Bihar: शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन का सड़क हादसे में मौत हो गई.
Bihar

बिहार

Bihar: जिस मां और पिता ने अपनी बेटी को नाजो से पाला और बड़े शौक से शादी कर उसको विदा किया, वहीं जिस घर में बहु के आने की राह देखी जा रही थी वह इंतजार, इंतजार ही रह गया. जिस घर में बहु डोली में उतरने वाली थी वहां वो पहुंची तो जरूर लेकिन डोली की जगह अर्थी में. बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन का सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे ने दोनों घरों में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया.

विदा होकर ससुराल जा रही थी दुल्हन

30 मई को बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरौल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हा-दुल्हन की कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में नवविवाहित दुल्हन ललिता देवी (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा मोनू कुमार गंभीर रूप से घायल होकर पटना के अस्पताल में ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. यह हादसा शादी के अगले दिन हुआ, जब दुल्हन अपनी विदाई के बाद ससुराल की ओर जा रही थी.

हादसा 30 मई की सुबह बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल पेट्रोल पंप के पास हुआ. कार में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोग सवार थे. विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

ललिता देवी (21), राजमलडीह गांव निवासी मोनू कुमार की पत्नी थी. वह अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे स्थान पर थी. दूल्हा मोनू कुमार और कार में सवार अन्य पांच लोग घायल हुए. मोनू की हालत नाजुक है, और उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर पुलिस स्टेशन तक… सुराब शहर पर बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया कब्जा, कुछ नहीं कर पाई पाकिस्तानी आर्मी!

परिवार का दर्द

ललिता के भाई धनजी कुमार ने बताया कि वह परिवार की सबसे छोटी बेटी थी और शादी में परिवार ने अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया था. ललिता का पोस्टमॉर्टम उसी दुल्हन के लिबास में हुआ, जिसमें वह विदा हुई थी. चूंकि दूल्हा ICU में है, इसलिए ललिता के ससुर ओम प्रकाश सिंह ने बहु ललिता के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं. दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है. इधर, सिकरहटा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की.

ज़रूर पढ़ें