20 दिन बाद BSF जवान पीके शॉ की पाकिस्तान से वतन वापसी, अटारी बॉर्डर पर किया गया हैंडओवर
BSF जवान पाकिस्तान से रिहा
BSF Jawan PK Shaw: पहलगाम हमले के बाद जहां एक ओर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो वहीं दूसरी ओर भारत का एक जवान गलती से पाकिस्तान के बॉर्डर में दाखिल हो गया. जिसे पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ लिया था. हालांकि अब पाकिस्तान ने भारत के दवाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है. भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच 23 अप्रैल को पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर से हिरासत में ले लिया था. इसके बाद से ही उन्हें वापस लाए जाने की मांग हो रही थी.
20 दिन बाद वतन वापसी
आज 14 मई को करीब पकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ दिया है. जवान की 20 दिन बाद वतन वापसी हो गई है. पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है. वे करीब बीस दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे. कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार सुबह 10:30 बजे वतन वापस लौटे हैं.
Today BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who had been in the custody of Pakistan Rangers since 23 April 2025, was handed over to India: BSF
— ANI (@ANI) May 14, 2025
Constable Purnam Kumar Shaw had inadvertently crossed over to Pakistan territory, while on operational duty in area of Ferozepur sector on 23rd… pic.twitter.com/PnHB6wl69V
23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पी के शॉ को बुधवार, 14 मई को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से भारत को सौंपा गया. BSF के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया है. फ़िलहाल पी के शॉ से पूछताछ की जा रही है.
पत्नी ने जताई थी उम्मीद
पूर्णम की पत्नी रजनी ने उम्मीद जताई थी कि डीजीएमओ की बातचीत में उनके पति के मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा था- ‘जब भारतीय सेना ने 3 मई को एक पाकिस्तानी रेंजर को राजस्थान में हिरासत में लिया, तब लगा था कि शायद मेरे पति को भी छोड़ा जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब DGMO वार्ता से नई उम्मीद जगी है.’
यह भी पढ़ें: फिर अरुणाचल पर उलझा चीन, चली नाम बदलने वाली चाल, भारत ने दिखाया ठेंगा
क्या है पूरा मामला?
बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव के शुरुआती दिनों में ही पूर्णम गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस कर गए. इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.