CBI ने ED के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को हिरासत में लिया, अवैध खनन मामले में घूस लेते पकड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को हिरासत में लिया है. CBI ने गुरुवार को डिप्टी डायरेक्टर को अवैध खनन मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है.
File Photo

File Photo

ED deputy director Chintan Raghuvanshi: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को हिरासत में लिया है. CBI ने गुरुवार को डिप्टी डायरेक्टर को अवैध खनन मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. CBI ने चिंतन रघुवंशी के घर और आइआरसी विलेज के दफ्तर पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं. फिलहाल CBI रघुवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

2 करोड़ में मामला सेटल करने के लिए कहा था

CBI ने 29 मई 2025 को चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. ये रकम एक माइनिंग कारोबारी से ली जा रही थी, जिससे उसका PMLA केस सेटल हो जाए. बताया जा रहा है कि बातचीत के बाद रकम 2 करोड़ में तय हुई, जिसकी पहली किस्त 20 लाख थी. कारोबारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस था और रघुवंशी ने वादा किया कि वो ED की जांच को मैनेज कर देंगे. लेकिन CBI ने रघुवंशी को रंगेहाथों पकड़ लिया. चिंतन रघुवंशी के खिलाफ Prevention of Corruption Act के तहत केस दर्ज हुआ है.

2013 बैच के IRS अधिकारी हैं चिंतन रघुवंशी

चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के एक IRS (भारतीय राजस्व सेवा) ऑफिसर हैं .वह ED के भुवनेश्वर जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर थे. यहां उनका काम माइनिंग केस और बड़े आर्थिक घोटालों की जांच करना था लेकिन वो खुद रिश्वत लेते पकड़ लिए गए.

ये भी पढ़ें: Corona: देश में कोरोना के 1910 एक्टिव केस, 15 लोगों की मौत; एक दिन के नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव

ज़रूर पढ़ें