क्या पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारत के फाइटर जेट को नुकसान हुआ था? CDS अनिल चौहान ने कह दी ये बड़ी बात
भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर CDS ने कई अहम बातें बताईं.
CDS On Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम बातें बताई हैं. उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर की गई कार्रवाई पर बात करते हुए बताया, ‘हमने बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया. हम पाकिस्तान की सुरक्षा में सेंध लगाकर अंदर गए और सटीक हमले किए. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान कोई भी परमाणु खतरा नहीं था.’
भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर बात की
(CDS) अनिल चौहान ने शनिवार को सिंगापुर में पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. हम अभी भी युद्ध की हालत में हैं. मैं अगर कुछ कहूंगा तो इसका उल्टा असर पड़ेगा. बस इतना कहूंगा, जो मकसद हमने तय किया उसे हासिल किया और हमारे सभी पायलट सुरक्षित वापस आ गए.’
कांग्रेस ने शेयर की CDS की इंटरव्यू क्लिप
वहीं CDS अनिल चौहान के इंटरव्यू के दौरान भारत के फाइटर जेट गिराने वाली बात के बाद कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने इंटरव्यू की वीडियो क्लिप भी एक्स पर शेयर की है. साथ ही कांग्रेस ने अपने X हैंडल से लिखा, ‘CDS के बयान में यह माना गया कि हमें फाइटर जेट का नुकसान हुआ है. फिर मोदी सरकार इस बात को क्यों छिपा रही है?.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर सच छिपाने का आरोप लगाते हुए विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. खड़गे ने कहा, ‘CDS ने अपने इंटरव्यू में कुछ जरूरी बयान दिए हैं. जिसके बाद कुछ सवाल उठाए जाने की जरूरत है. ये पूछने के लिए संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए. सरकार ने देश को गुमराह किया है. युद्ध का कोहरा अब साफ हो रहा है.’
6 जेट विमान गिराए जाने के दावे को खारिज किया
हालांकि जनरल चौहान से जब पूछा गया कि पाकिस्तान तो भारत के 6 जेट गिराए जाने का दावा कर रहा है. इसको CDS ने पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह गलत है. उन्होंने आगे कहा कि दुश्मनी खत्म करने की प्रक्रिया जारी है और ये सब कुछ भविष्य में पाकिस्तान की कार्रवाइयों पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें: ‘योगी देश के सबसे पावरफुल CM’, CJI बीआर गवई बोले- मुझे ये बात केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताई है