चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, विवाद के बाद पलटे, BJP बोली- कांग्रेस पाकिस्तान से आदेश लेती है
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह
Charanjit Singh Channi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की. मैंने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी. मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.’
वहीं बयान के बाद जब BJP हमलावर दिखी तो चन्नी पलट गए. एक ही दिन बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत नहीं मांगे हैं.
कहकर मुकर गए चन्नी
शुक्रवार को चन्नी ने कहा, ‘हमारे देश में बम गिरेगा तो हमको पता नहीं चलेगा. केंद्र सरकार कहती है कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ. मैंने कहीं नहीं देखा, मुझे कुछ नहीं पता चला. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई.’
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान के बाद चौतरफा घिरता देख कांग्रेस सांसद चन्नी अपने बयान से पलट गए. अब मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कुछ नहीं कहा. अब नए बयान में चन्नी ने कहा, ‘हम आतंकवादियों के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन चाहते हैं और जो लोग वहां मारे गए हैं, उनके परिवार को इंसाफ चाहिए. यह हमारी मांग है और उसे पूरा होना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक की बात है ही नहीं. न उसके सबूत मांगे जाते हैं और न मैं अब मांग रहा हूं. मैं बस यह कह रहा हूं कि इस बात को इधर-उधर घुमाने की कोशिश मत करो. कांग्रेस सरकार के साथ है.’
चन्नी के बयान पर भड़की भाजपा
चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी चन्नी के बयान के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है और उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी की कांग्रेस पाकिस्तान आतंकवाद का बचाव करना जारी रखती है. अब चरणजीत सिंह चन्नी सेना पर सवाल उठा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस हमारी सेना का मनोबल क्यों गिरा रही है? कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से आदेश ले रही है.’