CM रेखा गुप्ता को Z सिक्योरिटी, हमले के बाद पहली बार सांसदों के साथ की मीटिंग
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता(File Photo)
CM Rekha Gupta Z Security: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद केंद्र ने Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है.अब दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ CRPF के 20 से ज्यादा हथियारबंद जवान 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
वहीं हमले के बाद पहली बार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने सांसद पहुंचे. दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने मुख्यमंत्री के आवास पहुंचकर उनका हाल जाना. मुलाकात के बाद BJP सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री कल से काम पर लौट रही हैं.
CRPF के जवान मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा करेंगे
केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. अब CRPF के 20-25 जवान रेखा गुप्ता और उनके सरकारी आवास की सुरक्षा करेंगे. बुधवार को सुनवाई के दौरान राजेशभाई खीमजी नाम के एक आरोपी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था. हमलावर ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, जिससे धक्का-मुक्की में उनका सिर टेबल के कोने से टकराया, जिसके कारण हल्की चोट आई. गनीमत रहीं कि रेखा गुप्ता को गंभीर चोट नहीं लगी. हालांकि आरोपी को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया.
गृहमंत्री वाली सुरक्षा CM रेखा गुप्ता को मिली
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जो Z कैटेगरी की जो VIP सुरक्षा दी गई है, वही सुरक्षा गृहमंत्री अमित शाह को दी गई है. इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. Z सुरक्षा केंद्र की तरफ से दी जाती है. ये सबसे VIP सिक्योरिटी में से एक मानी जाती है.
Z और Z+ सिक्योरिटी में ये अंतर होता है
Z और Z+ सिक्योरिटी दोनों ही केंद्र की तरफ से दी जाती है. Z कैटेगरी में 20 से ज्यादा(22-25) पैरा मिलेट्री फोर्स के हथियारबंद जवान तैनात रहते हैं. वहीं Z+ सिक्योरिटी VVIP कैटेगरी में आती है. इसमें 36 जवान तैनात किए जाते हैं. इनमें NSG और SPG के कमांडो लगाए जाते हैं.
हमलावर ने खुद को पशु प्रेमी बताया
पुलिस की जांच के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हलमा करने वाले हमलावर ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है. वह 41 वर्षीय है और उसका दावा है कि वह गुजरात के राजकोट का निवासी है. दिल्ली पुलिस इसकी पुष्टि के लिए उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है. राजकोट में उसके निवास पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, और एक पड़ोसी, सुरेशभाई, ने उसे साधारण और पशु प्रेमी व्यक्ति बताया.
इधर, राजेश खिमजी की मां भानु बेन ने बताया कि उनका एक ही बेटा है. उनकी उम्र 41 साल है. उन्होंने आगे बताया- ‘राजेश उज्जैन गया हुआ था. वहां से वो दिल्ली चला गया था. एक दिन पहले मेरी उसके साथ बात हुई थी. वो कुत्तों के साथ गायों की भी देखरेख करता था. वो पशुओं से बहुत प्रेम करता था. उसका किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हुआ. उसने दिल्ली की सीएम पर हमला क्यों किया ये तो पता नहीं है.