Haryana: CM नायब सिंह सैनी ने उपायुक्तों के साथ की अहम बैठक, बारिश और बाढ़ के हालातों पर की समीक्षा

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ अहम बैठक कर प्रदेशभर में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Chief Minister Saini

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक

Haryana News: हरियाणा में हो रही लगातार ब‍ारिश के चलते प्रदेश के कई जिलाें में बाढ़ जैसे हालात बन रहे है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ अहम बैठक कर प्रदेशभर में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि एहतियाती उपायों के तहत जिन जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वहाँ प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि सभी विद्यालय पूरी तरह से बंद रहें.

प्रभावित लोगों और पशुओं की मदद पर जोर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश देते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित जो लोग हरियाणा में आ रहे हैं, उनकी मदद के लिए ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से की जाए. साथ ही, पशुओं के लिए चारे की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव न होने पाए, इसके लिए प्रशासन सभी आवश्यक इंतज़ाम करे. साथ ही खेतों और दूरस्थ इलाकों में जलभराव तथा नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, डीआरओ, डीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहकर हालात पर सतत नज़र रखें.

ये भी पढे़ं- वर्कशॉप, डिनर और सांसदों-मंत्रियों पर कड़ी नज़र…उपराष्ट्रपति चुनाव में रह ना जाए कोई कसर, NDA ने कसी कमर

पंचायतों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पंचायत प्रतिनिधियों, रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और सिविल सोसाइटी संगठनों को राहत व बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल किया जाए, ताकि प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द मदद सुनिश्चित हो सके.

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों और मोबाइल मेडिकल टीमें, दवाइयाँ, ओआरएस, टीके तथा एंबुलेंस सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसी प्रकार, पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारा, दवाइयाँ, टीकाकरण और प्रभावित क्षेत्रों में पशु-चिकित्सा टीमों की सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए.

एचडीआरएफ को अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा डिज़ास्टर रिलीफ फोर्स (एचडीआरएफ) को अलर्ट पर रखा जाए. मुख्यालय से किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर सभी विभागाध्यक्ष तत्परता से उपलब्ध रहें। साथ ही, पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और शहरी क्षेत्रों की सफ़ाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए, ताकि वर्षा जल निकासी में कोई बाधा न आए.

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, विशेष सचिव निगरानी एवं समन्वय प्रियंका सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ज़रूर पढ़ें