डोरमैट पर भगवान जगन्नाथ की फोटो लगाकर बेच रही चीनी ई-कॉमर्स कंपनी, विवाद बढ़ने पर अलीएक्सप्रेस ने प्रोडक्ट हटाया
चीनी कंपनी ने डोरमैट पर भगवान जगन्नाथ की फोटो लगाई.
Lord Jagannath photo on doormat: चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस डोरमैट पर भगवान जगन्नाथ की फोटो लगाकर बेच रही है. वहीं डोरमैट पर लगी भगवान जगन्नाथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. ओडिशा की डिप्टी CM प्रवती परिदा चीनी कंपनी अलीएक्सप्रेस से माफी मांगने की मांग की है. वहीं विवाद बढ़ने के बाद चीनी कंपनी ने प्रोडक्ट को हटा लिया है.
‘भगवान जगन्नाथ आत्मा से जुड़े हैं, कंपनी भक्तों से माफी मांगे’
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. परिदा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाप्रभु जगन्नाथ ओडिया के हर व्यक्ति की आत्मा और भावनाओं से गहराई से जुड़े हैं. मैं चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी अलीएक्सप्रेस की कड़ी आलोचना करती हूं. अलीएक्सप्रेस को इसे तुरंत अपनी लिस्ट से हटाना चाहिए और अपनी इस आपत्तिजनक हरकत के लिए भक्तों से माफी मांगनी चाहिए.’
Mahaprabhu Jagannath is deeply connected to the soul and emotions of every Odia. I strongly condemn Chinese e-commerce platform @AliExpress_EN for selling doormats featuring Mahaprabhu Jagannath’s image. @AliExpress_EN must remove the listing immediately and apologise to devotees…
— Pravati Parida (@PravatiPOdisha) July 30, 2025
अलीएक्सप्रेस ने डोरमैट को प्रोडक्ट लिस्ट से हटाया
वहीं विवाद बढ़ने और सोशल मीडिया पर आलोचना होने पर चीनी कंपनी अलीएक्सप्रेस ने डोरमैट को डिलिस्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक सोफिया कुरैशी की एक पोस्ट का जवाब देते हुए अलीएक्सप्रेस ने इसकी जानकारी दी है. अलीएक्सप्रेस ने लिखा, ‘आपकी सूचना के लिए धन्यवाद. संबंधित प्रोडेक्ट की समीक्षा कर हटा दिया गया है आपके सुझावों से हमें अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. हमें एक सुरक्षित और सम्मानजनक ऑनलाइन अनुभव बनाने में सहयोग देने के लिए आपका धन्यवाद.’
We appreciate your report. The item has been reviewed and removed. Community input helps us improve our platform and strengthen our content checks. Thank you for helping us create a safe and friendly online shopping experience.
— AliExpress (@AliExpress_EN) July 31, 2025
ओडिशा के लोगों गुस्सा
चीनी कंपनी अलीएक्सप्रेस के डोरमैट पर भगवान जगन्नाथ की फोटो लगाने पर ओडिशा के लोगों में भारी गुस्सा है. वहीं प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी मामले में चीनी कंपनी की आलोचना की है. उन्होंने चीनी कंपनी से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही लोगों ने कंपनी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा है.
Jai Jagannath 🙏
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 31, 2025
We appeal to all devotees worldwide to raise their voice against this unacceptable act. The sacred image of Mahaprabhu Jagannath on a doormat sold by @AliExpress_EN is deeply offensive. Remove it, apologize, and ensure this never happens again. pic.twitter.com/rCAHpJViO5