‘बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी मेरी पार्टी…’, विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

चिराग पासवान ने ऐलान करते हुए कहा, ' हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. लेकिन हम किसी भी तरह से NDA से अलग नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य गठबंधन को और अधिक मजबूती देना है.'
Chirag Paswan has announced to contest the Bihar assembly elections alone.

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान ने ऐलान करते हुए कहा, ‘ हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. लेकिन हम किसी भी तरह से NDA से अलग नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य गठबंधन को और अधिक मजबूती देना है.’

‘मेरे चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है’

चिराग पासवान रविवार को आरा के रमना मैदान पहुंचे थे. यहां उन्होंने आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित किया. चिराग ने कहा, ‘मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन अंतिम मुहर पार्लियामेंट्री बोर्ड की तरफ से लगेगी. मैं बताना चाहता हूं कि अगर मैं विधानसभा चुनाव लड़ता हूं तो उसके पीछे का मकसद पार्टी के स्ट्राइक रेट और गठबंधन को मजबूत करना होगा.’

‘जंगल राज के लिए RJD और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार’

वहीं चिराग पासवान ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘बिहार में जंगल राज की जिम्मेदार RJD के साथ ही कांग्रेस भी है. उस दौर में बिहार की सत्ता में दोनों ही पार्टियां साझेदार थीं और दोनों मिलकर बिहार को अराजकता की तरफ ले गईं.’

2020 में LJP को नहीं मिली थी कामयाबी

2020 विधानसभा चुनाव में भी LJP 135 सीटों पर अकेले लड़ी थी, लेकिन सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही. हालांकि पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 5.8 परसेंट पहुंच गया था. वहीं 2015 में LJP राजद के साथ मिलकर 75 सीटों पर भी चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन तब LJP को 6.7 परसेंट वोट मिला था और कुल 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: Vistaar News In Shillong: जहां राजा रघुवंशी का शव मिला वहां विस्तार न्यूज़ पहुंचा, हजारों फीट नीचे फेंकी बॉडी; दाव से की थी हत्या

ज़रूर पढ़ें